24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021: 7 फरवरी को बंगाल यात्रा पर आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Bengal Chunav 2021: तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी की पूर्वी मेदिनीपुर में रैली के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्दिया पहुंचेंगे. 7 फरवरी को पूर्वी मेदिनीपुर के हल्दिया हेलीपैड मैदान में पीएम का चॉपर उतरेगा. सूत्रों ने यह खबर दी है.

Bengal Chunav 2021: हल्दिया (रंजन माइती) : तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी की पूर्वी मेदिनीपुर में रैली के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्दिया पहुंचेंगे. 7 फरवरी को पूर्वी मेदिनीपुर के हल्दिया हेलीपैड मैदान में पीएम का चॉपर उतरेगा. सूत्रों ने यह खबर दी है.

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि 8 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक राजनीतिक कार्यक्रम में भी शिरकत कर सकते हैं. हालांकि, इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी की बंगाल यात्रा से एक दिन पहले 6 फरवरी को पूर्वी मेदिनीपुर के कांथी में तृणमूल कांग्रेस के युवराज अभिषेक बनर्जी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके ठीक अगले दिन पीएम पूर्वी मेदिनीपुर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री की यात्रा की खबर आने के बाद से जिला में राजनीतिक तापमान चरम पर है.

Also Read: West Bengal Election 2021 Live Breaking News: 7 फरवरी को बंगाल आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्वी मेदिनीपुर में राजनीति गरमायी

उल्लेखनीय है कि बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले पूर्वी मेदिनीपुर राज्य का सबसे चर्चित जिला बन गया. इस जिला के सबसे कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं. दिसंबर में शुभेंदु के भाजपा में शामिल होने के बाद से तृणमूल के नेता उन पर हमलावर हैं.

नंदीग्राम में मचा है ममता और शुभेंदु के बीच घमासान

शुभेंदु अधिकारी भी अपनी हर रैली में ममता बनर्जी और उनके भतीजे (भाईपो) अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधते रहते हैं. अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी भी शुभेंदु पर पलटवार करना नहीं भूलते. तृणमूल को सत्ता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले नंदीग्राम को ममता बनर्जी ने इस बार प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है.

Also Read: अमित शाह की यात्रा से पहले तृणमूल से सारे नाते तोड़ ममता की तस्वीर लिये निकले राजीव बनर्जी

ममता बनर्जी ने खुद नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. इसके बाद नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र राज्य की सबसे चर्चित सीट बन गया है. ममता बनर्जी ने जब नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान किया, तो कभी उनके बेहद करीबी रहे शुभेंदु ने घोषणा की कि वह मुख्यमंत्री को 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से नंदीग्राम में पराजित करवायेंगे.

शुभेंदु ने ममता को हराने का लिया है संकल्प

शुभेंदु ने तो यहां तक कह दिया कि यदि वह ममता को 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से नहीं हरवा पाये, तो वह राजनीति छोड़ देंगे. अब चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री पूर्वी मेदिनीपुर आ रहे हैं. यदि यहां उनकी राजनीतिक सभा होती है, तो नरेंद्र मोदी यहां क्या बोलते हैं, इस पर सभी लोगों की नजरें टिकी रहेंगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें