21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Zomato से फूड ऑर्डर करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने 20% बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस

Zomato: जोमैटो से खाना ऑर्डर करना अब महंगा हो गया है. एटर्नल लिमिटेड ने फूड डिलीवरी ऑर्डर्स पर प्लेटफॉर्म फीस 20% बढ़ाकर 10 से 12 रुपये कर दी है. दीपिंदर गोयल की कंपनी ने अगस्त 2023 में 2 रुपये से फीस की शुरुआत की थी और कई बार इसे बढ़ाया. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 25 करोड़ रुपये रहा, लेकिन रेवेन्यू 7,167 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. शेयर बाजार में भी स्टॉक ने बीते 6 महीनों में 45% से ज्यादा की तेजी दर्ज की है.

Zomato: जोमैटो से फूड ऑर्डर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है. वह यह है कि अब जोमैटो से फूड ऑर्डर करना आपको महंगा पड़ सकता है. इसका कारण यह है कि फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी एटर्नल लिमिटेड ने फूड डिलीवरी ऑर्डर्स पर 20% तक प्लेटफॉर्म फीस बढ़ा दी है. ग्राहकों को जोमैटो से फूड ऑर्डर करने पर प्लेटफॉर्म फीस के तौर पर अब 10 रुपये की बजाय 12 रुपये का भुगतान करना होगा. कंपनी ने एक साल पहले प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी की थी. बढ़ी हुई प्लेटफॉर्म फीस मंगलवार 2 सितंबर, 2025 से लागू कर दी गई है.

10 की बजाय 12 रुपये देनी होगी फीस

फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी एटर्नल लिमिटेड ने मंगलवार को फूड डिलीवरी ऑर्डर्स पर प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने की घोषणा की है. उसने कहा है कि अब ग्राहकों को 10 की बजाय 12 रुपये फीस देनी होगी. कंपनी ने पिछले साल अगस्त 2023 में प्लेटफॉर्म फीस की शुरुआत केवल 2 रुपये से की थी, लेकिन धीरे-धीरे इसे कई चरणों में बढ़ाया गया.

सालभर में कई बार बढ़ाई गई फीस

जोमैटो के सह-संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने अगस्त 2023 में इस फीस की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य मार्जिन सुधारना और मुनाफा बढ़ाना था. शुरुआत में प्लेटफॉर्म फीस 2 रुपये रखी गई, जिसे बाद में 2023 में 3 रुपये, जनवरी 2024 में 4 रुपये और अक्टूबर 2024 में त्योहारों के दौरान सीधे 10 रुपये कर दिया गया. अब एक साल बाद इसे फिर से बढ़ाकर 12 रुपये कर दिया गया है.

मुनाफे में गिरावट लेकिन रेवेन्यू में बढ़ोतरी

एटर्नल लिमिटेड ने जून तिमाही में 25 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. यह पिछले साल की समान अवधि के 253 करोड़ रुपये की तुलना में काफी कम है. कंपनी ने बताया कि मुनाफे में यह कमी मुख्य रूप से क्विक कॉमर्स और आउटगोइंग बिजनेस में भारी निवेश के कारण आई है. हालांकि, कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 7,167 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में (4,206 करोड़ रुपये) काफी ज्यादा है. खास बात यह रही कि पहली बार क्विक कॉमर्स का नेट ऑर्डर वैल्यू पूरे क्वार्टर में फूड डिलीवरी एनओवी से अधिक दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें: TCS कर्मचारियों की हो गई मौज! 4.5% से 7% तक बढ़ गई सैलरी, फटाफट चेक करें मेल

शेयर मार्केट में स्थिर प्रदर्शन

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर मंगलवार को एटर्नल लिमिटेड का शेयर 0.55% बढ़कर 322.85 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 1 महीने में स्टॉक में 5.77% की बढ़त देखने को मिली है. वहीं, पिछले 6 महीनों में यह 45.34% चढ़ा, और पिछले 1 साल में स्टॉक ने 30.34% का रिटर्न दिया है. कंपनी की रणनीति साफ है कि वह मुनाफे को बढ़ाने के लिए लगातार प्लेटफॉर्म फीस एडजस्ट कर रही है. हालांकि, ग्राहकों के लिए यह बोझ बढ़ा सकता है, लेकिन क्विक कॉमर्स से कंपनी को नया ग्रोथ इंजन मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें: SIP: भारत के टॉप 5 एसआईपी म्यूचुअल फंड्स, जो 5 साल में बना देते हैं मालामाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel