22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TCS कर्मचारियों की हो गई मौज! 4.5% से 7% तक बढ़ गई सैलरी, फटाफट चेक करें मेल

TCS Salary Hike: टीसीएस ने अपने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने करीब 80% कर्मचारियों की सैलरी में 4.5% से 7% तक की बढ़ोतरी की है, जो सितंबर 2025 से लागू होगी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को 10% से ज्यादा की वृद्धि भी दी गई है. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से जूनियर और मिड-लेवल कर्मचारियों के लिए है. हाल ही में 12,000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद यह फैसला मनोबल बढ़ाने और टैलेंट रिटेंशन की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

TCS Salary Hike: देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने अधिकतर कर्मचारियों के वेतन में 4.5% से 7% तक की बढ़ोतरी की है. सूत्रों के मुताबिक, यह वेतन वृद्धि सितंबर 2025 से लागू होगी और इसका लाभ लगभग 80% कर्मचारियों को मिलेगा.

कर्मचारियों को मिला वेतन वृद्धि पत्र

सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर शाम से कर्मचारियों को ईमेल के जरिए वेतन वृद्धि पत्र भेजना शुरू कर दिया गया है. यह खबर उस समय आई है, जब हाल ही में कंपनी ने करीब 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी. अब इस बढ़ोतरी ने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा दिया है.

निचले और मध्य स्तर के कर्मचारियों को सबसे ज्यादा फायदा

रिपोर्ट्स की मानें तो यह वेतन वृद्धि ज्यादातर निचले से मध्य स्तर के कर्मचारियों को दी गई है. वहीं, बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को 10% से अधिक की वृद्धि भी दी गई है. इससे साफ है कि कंपनी परफॉर्मेंस बेस्ड ग्रोथ मॉडल पर आगे बढ़ रही है.

कंपनी की रणनीति और एचआर नीतियां

आईटी सेक्टर में टैलेंट रिटेंशन (कर्मचारियों को बनाए रखना) सबसे बड़ी चुनौती है. हाल ही में टीसीएस ने 13.8% की एट्रिशन रेट (नौकरी छोड़ने की दर) दर्ज की थी. ऐसे में, यह सैलरी हाइक कर्मचारियों को लंबे समय तक कंपनी से जोड़े रखने की दिशा में अहम कदम साबित हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: कौन हैं वह Fauji Wife जो बनी हैं सोशल मीडिया की सनसनी, कर रहीं मोटी कमाई!

उद्योग जगत में सकारात्मक संदेश

इस कदम से आईटी इंडस्ट्री में एक सकारात्मक माहौल बनेगा. जहां एक तरफ कई कंपनियां लागत घटाने के लिए छंटनी कर रही हैं, वहीं टीसीएस का यह फैसला दिखाता है कि वह अपने कर्मचारियों को महत्व देती है. यह कदम अन्य आईटी कंपनियों पर भी दबाव बना सकता है कि वे भी कर्मचारियों के लिए बेहतर नीतियां लाएं.

इसे भी पढ़ें: स्टॉक्स से मोटी कमाई का गोल्डन चांस, शेयर बाजार में जल्द आने वाले 13 कंपनियों के IPO

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel