12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Zerodha Scam: 18 करोड़ रुपये बैलेंस और 5 करोड़ रुपये की लिमिट, जानिए क्या है पूरा मामला

Zerodha Scam: मुंबई के मशहूर निवेशक और IVF विशेषज्ञ डॉ. अनिरुद्ध मल्पानी ने ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Zerodha पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. उनका कहना है कि कंपनी उन्हें 5 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम निकालने नहीं दे रही है, जबकि उनके अकाउंट में 18 करोड़ रुपये से अधिक की राशि उपलब्ध है. उन्होंने इसे “Zerodha scam” बताया और कहा कि कंपनी उनके पैसे का "फ्री में इस्तेमाल" कर रही है. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई, जहां कुछ लोग उनके समर्थन में उतरे तो कुछ ने इतनी बड़ी रकम सार्वजनिक करने पर उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी.

Zerodha Scam: मुंबई के एक जाने-माने निवेशक और IVF विशेषज्ञ डॉ. अनिरुद्ध मल्पानी ने देश की प्रमुख ऑनलाइन ब्रोकिंग कंपनी Zerodha पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि कंपनी उन्हें 5 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम निकालने नहीं दे रही है, जबकि उनके अकाउंट में 18.46 करोड़ रुपये की विदड्रॉ योग्य राशि मौजूद है.डॉ. मल्पानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपने जेरोधा डैशबोर्ड के स्क्रीनशॉट साझा किया, जिनमें उनके खाते की कुल वैल्यू 42.9 करोड़ रुपये, उपयोग की गई मार्जिन 24.46 करोड़ रुपये, और विदड्रॉ योग्य बैलेंस साफ दिख रही थी.

क्या कहकर जताई नाराजगी?

अपने पोस्ट में डॉ. मल्पानी ने लिखा “जेरोधा स्कैम! वे मुझे मेरा ही पैसा निकालने नहीं दे रहे, कह रहे हैं कि रोजाना की लिमिट 5 करोड़ है. वे मेरा पैसा फ्री में इस्तेमाल कर रहे हैं!” उनका आरोप है कि कंपनी उनके फंड को अपनी सुविधा के लिए रोके हुए है, जबकि निवेशक को अपने पैसे पर पूरा अधिकार होना चाहिए.

डॉ. मल्पानी की X पोस्ट को जरूर चेक करें:

क्या सच में है कोई विदड्रॉल लिमिट?

डॉ. मल्पानी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या जेरोधा सच में रोजाना पैसे निकालने की कोई सीमा रखती है, या फिर ये किसी तकनीकी प्रक्रिया का हिस्सा है.

ALSO READ: Guru Nanak Jayanti stock market holiday 2025: Guru Nanak Jayanti पर आज stock market में पसरा सन्नाटा!

क्या चेतावनी यूजर्स ने दी डॉ. मल्पानी को?

कई लोगों ने डॉ. मल्पानी को सलाह दी कि इतनी बड़ी रकम सार्वजनिक रूप से पोस्ट करना सुरक्षा के लिहाज से जोखिम भरा हो सकता है. एक यूजर ने लिखा “अपने फायदे के लिए इतनी बड़ी राशि सार्वजनिक रूप से न बताएं, इससे गलत लोगों का ध्यान आपकी तरफ जा सकता है.

कौन हैं डॉ. अनिरुद्ध मल्पानी?

डॉ. मल्पानी एक IVF स्पेशलिस्ट और एंजल इन्वेस्टर हैं. उन्होंने 1991 में मल्पानी इंफर्टिलिटी क्लिनिक की स्थापना की थी और अब तक 30 से ज्यादा स्टार्टअप्स में निवेश कर चुके हैं, जिनमें हेल्थकेयर और टेक्नोलॉजी सेक्टर शामिल हैं.

ALSO READ:  Vodafone Idea में 6 अरब डॉलर की डील की गूंज! शेयरों में उछाल, क्या TGH संभालेगा कंपनी की कमान?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel