10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगल शिफ्ट में होगा मारुति-सुजुकी के मानेसर प्लांट में काम, हरियाणा सरकार ने दी इजाजत

हरियाणा सरकार ने कार कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया लिमिटेड को मानेसर संयंत्र शुरू करने की बुधवार को इजाजत दे दी है.

नयी दिल्ली : हरियाणा सरकार ने कार कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया लिमिटेड को मानेसर संयंत्र शुरू करने की बुधवार को इजाजत दे दी है. आदेश के अनुसार, इसे अभी सीमित कार्यबल के साथ एक पारी में चलाया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने कहा कि वह संयंत्र तभी शुरू करेगी, जब उसे लगेगा कि उत्पादन लगातार जारी रखा जा सकता है और तैयार कारों की बिक्री की जा सकती है. मारुति के अनुसार, ‘फिलहाल यह अभी संभव नहीं लगता है.’

Also Read: मारुति सुजुकी के संयुक्त उद्यम ने गुरुग्राम प्रशासन को दिये दो लाख फेस मास्क

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कंपनी को एकल शिफ्ट के आधार पर संयंत्र शुरू करने की मंजूरी दी है. कंपनी वहां हद से हद अभी 4,696 के साथ काम चला सकती है. गुरुग्राम के उपायुक्त ने मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा कि मारुति-सुजुकी इंडिया को लॉकडाउन की अवधि के दौरान मानेसर संयंत्र शुरू करने की मंजूरी दी जाती है. जिला प्रशासन ने कंपनी को 50 वाहन चलाने की भी मंजूरी दी है.

आदेश में कहा गया, ‘लॉकडाउन की अवधि के दौरान सिर्फ उन्हीं के परिचालन की अनुमति होगी, जिनकी इजाजत भारत सरकार और गृह मंत्रालय ने दी है. इनके अलावा, संयंत्र में विनिर्माण या सेवा से संबंधित किसी अन्य गतिविधि का संचालन नहीं किया जा सकता है, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.

मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने संपर्क किये जाने पर इस बारे में समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि हम मानेसर संयंत्र में उत्पादन सिर्फ तभी शुरू करेंगे, जब हम लगातार उत्पादन जारी रख सकें और तैयार कारों को बेच सकें, जो कि फिलहाल संभव नहीं है. कंपनी के हरियाणा स्थित दो संयंत्र की क्षमता प्रति साल 15.5 लाख वाहन तैयार करने की है. कंपनी के इन दोनों संयंत्रों में 22 मार्च से काम काज स्थगित है.

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. पहले लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा था, लेकिन इसकी समयसीमा अब बढ़ाकर तीन मई तक कर दी गयी है. हालांकि, लॉकडाउन की बढ़ायी गयी अवधि में चुनिंदा क्षेत्रों को ढील दी गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें