11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Andy Jassy कौन हैं, जिन्हें Amazon के CEO का पद सौंप रहे हैं Jeff Bezos ?

Andy Jassy, Amazon CEO, Jeff Bezos: अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजॉस (Amazon CEO Jeff Bezos) अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं. वह इस साल के अंत तक पद छोड़ देंगे. बेजॉस ने एक पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों को इस फैसले के बारे में बताया है. जेफ बेजॉस ने ऐलान किया है कि इस साल के अंत में उनकी जगह एंडी जेसी (Andy Jassy) अमेजन के सीईओ बन जाएंगे. कौन हैं एंडी जेसी और जेफ बेजोस ने उनपर क्यों जताया है उनपर भरोसा? आइए जानें-

Andy Jassy, Amazon CEO, Jeff Bezos: अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजॉस (Amazon CEO Jeff Bezos) अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं. वह इस साल के अंत तक पद छोड़ देंगे. बेजॉस ने एक पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों को इस फैसले के बारे में बताया है. जेफ बेजॉस ने ऐलान किया है कि इस साल के अंत में उनकी जगह एंडी जेसी (Andy Jassy) अमेजन के सीईओ बन जाएंगे. कौन हैं एंडी जेसी और जेफ बेजोस ने उनपर क्यों जताया है उनपर भरोसा? आइए जानें-

टेक इंडस्ट्री (tech industry) के लिए एंडी जेसी (Andy Jassy) जाना-माना नाम है. 53 साल के जेसी ने 1997 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन करने के बाद अमेजन जॉइन किया था. उन्होंने अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) की स्थापना की और इसे लाखों लोगों द्वारा उपयोग किये जाने वाले क्लाउड प्लेटफॉर्म के रूप में डेवेलप किया.

एंडी जेसी (amazon ceo)ने बीते दशक में टेक क्षेत्र में काफी नाम कमाया है. अब तक वह अमेजन की वेब सर्विस को लीड कर रहे थे, जिसने कंपनी की नयी तकनीक खरीदने और कंप्यूटिंग सर्विसेज आसान बनाने में अहम योगदान दिया है. जेसी को तकनीकी मामलों का बढ़िया जानकार माना जाता है. जेफ बेजॉस ने कहा कि एंडी को कंपनी में हर कोई जानता है. वह अमेजन में काफी समय से काम कर रहे हैं और मुझे भरोसा है कि वह बेहतरीन लीडर होंगे.

Also Read: Amazon, Flipkart, JioMart को टक्कर देने आ रहा TATA Group, लॉन्च करेगा Super App

Andy Jassy इस पद के लिए लंबे समय से दावेदार माने जा रहे थे. वह बेजॉस के अधिकारियों के समूह का सदस्य हैं, जिसे टीम-S कहा जाता है. वह शुरुआत से ही AWS के प्रमुख थे, बेजॉस ने 2016 में उन्हें AWS CEO का पद देकर उन्हें प्रोमोट किया. एंडी जेसी के ही फैसलों के दम पर अमेजन ने हालिया दिनों में क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बढ़त हासिल की है. शायद यही वजह है कि जेसी पर बेजोस ने अपना भरोसा जताया है.

अमेजन और जेफ बेजॉस की बात करें, तो अब 57 साल के हो चले बेजॉस ने 1994 में अपने घर के गैराज से अमेजन की शुरुआत की थी और अब उनकी कंपनी ऑनलाइन रिटेल में सबसे बड़ा नाम है. अमेजन अब ग्रॉसरी, स्ट्रीमिंग सर्विसेज, टीवी, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सहित कई क्षेत्रों में पांव जमा चुकी है. बेजॉस अमेजन के अलावा वॉशिंगटन पोस्ट न्यूजपेपर और प्राइवेट स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के भी मालिक हैं.

Also Read: Reliance Jio की ई-कॉमर्स साइट JioMart लॉन्च, ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें