16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूअरों के आतंक से हड़कंप, तोड़फोड़ में फैयाज टक्कर भी फेल! लास्ट तक देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर आवारा सूअरों का आतंक मचाता एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सूअर घरों के दरवाजे और गेट तोड़ते दिखते हैं, जिसे देखकर लोग मजे ले रहे हैं. एक्स पर शेयर किए गए इस पोस्ट में लिखा गया कि जहां इनकी आबादी ज्यादा होती है, वहां इनका आतंक बढ़ जाता है. यह चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आवारा कुत्तों के प्रबंधन पर सख्त निर्देश दिए हैं.

Viral Video: देशभर में आवारा कुत्तों के आतंक और उस पर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसलों के बाद अब इंटरनेट और सोशल मीडिया पर आवारा पशुओं की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. ताजा मामला विदेश का है, जहां आवारा सूअरों ने आतंक मचा रखी है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो इस प्रकार से बनाया गया है, जिसके सामने बॉलीवुड का फय्याज टक्कर भी फेल दिखाई देता है. इसका कारण यह है कि वायरल वीडियो में सूअरों के टक्कर से घरों के दरवाजे, खिड़कियां और मेन गेट को टूटते हुए दिखाया गया है.

सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराना ट्विटर) पर दीपक कुमार के हैंडल से सूअरों के आतंक का एक रोमांचक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ”जहां पर इनकी आबादी ज्यादा होती है… वहां इन का आतंक ऐसे ही होता है.” उन्होंने आगे लिखा है कि भारत देश ही नहीं विदेशों में भी इनके आतंक से पूरी दुनिया के लोग परेशान हैं. उनके इस रोमांचक वीडियो पोस्ट के कमेंट में लोग मजे लेते भी दिखाई दे रहे हैं. कोई लिख रहा है, ‘पाकिस्तान मैं तो इनकी ही आबादी है.’ तो कोई लिख रहा है, ‘पूरा यूरोप रो रहा है.’

इंटरनेट पर यह चर्चा इसलिए भी शुरू हुई है, क्योंकि देशभर में आवारा कुत्तों के हमले लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं. यह केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. इस बढ़ते खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि वे आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाएं. कोर्ट ने साफ कहा है कि इंसानों की सुरक्षा सर्वोपरि है और प्रशासन को संतुलित नीति बनानी होगी.

इसे भी पढ़ें: मुर्गी से महंगा अंडा, किसानों को करोड़पति बनाती है असील नस्ल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel