ePaper

₹1.5 लाख की सरकारी मदद से शुरू करें Village Soil Lab, जानिए पूरा आवेदन तरीका

25 Nov, 2025 11:37 am
विज्ञापन
Government Scheme

Village Level Soil Testing Labs

Government Scheme: सरकार ग्रामीण युवाओं को अपने गांव में मृदा परीक्षण लैब खोलने के लिए ₹1.5 लाख की वित्तीय सहायता दे रही है. VLSTL योजना का उद्देश्य किसानों को पास में सस्ती और सटीक मिट्टी जांच सुविधा उपलब्ध कराना और युवाओं को रोजगार से जोड़ना है. आवेदन प्रक्रिया सरल और ऑफलाइन है.

विज्ञापन

Government Scheme: ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को मिट्टी परीक्षण की आसान और सुलभ सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ग्राम स्तरीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं (Village Level Soil Testing Labs) की स्थापना को बढ़ावा दे रही है. इस पहल का उद्देश्य स्थानीय युवाओं, ग्राम स्तरीय उद्यमियों, SHGs, PACS, कृषि विश्वविद्यालयों के छात्रों और अन्य सामुदायिक समूहों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. लैब का संचालन पूरी तरह स्थानीय युवाओं द्वारा किया जाएगा. myscheme के अनुसार योजना के तहत एकमुश्त ₹1.50 लाख की वित्तीय सहायता प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए प्रदान की जाएगी.

वित्तीय सहायता और लागत विवरण (₹ लाख में)

क्रमघटकलागत
1रिएजेंट्स, सैंपल शेकिंग मशीन, मशीन के साथ 1 वर्ष का AMC1.00
2pH मीटर, कंडक्टिविटी मीटर, इलेक्ट्रॉनिक बैलेंस, डिस्टिल्ड वाटर, ग्लासवेयर, फ़िल्टर पेपर व अन्य उपभोग सामग्री0.50
कुल1.50

योजना के प्रमुख उद्देश्य

  • किसानों को उनके गाँव में ही सस्ती और आसान मिट्टी परीक्षण सुविधा उपलब्ध कराना.
  • समय पर एवं सही मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट देकर उर्वरक उपयोग संबंधी निर्णय लेने में सहायता करना.
  • परीक्षण के आधार पर फसल एवं क्षेत्र अनुसार पोषक तत्वों की अनुकूलित सिफारिशें उपलब्ध कराना.
  • किसानों में मिट्टी स्वास्थ्य और संतुलित उर्वरक उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना.
  • उर्वरकों के सही उपयोग से लागत में कमी और अधिक/कम उपयोग से होने वाले नुकसान से बचाव.
  • भूमि और मिट्टी के दीर्घकालिक स्वास्थ्य की निगरानी को बेहतर बनाना.

पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास (विज्ञान विषय के साथ) तथा कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान.
  • आवेदक या उद्यमी समूह के पास स्वयं का स्थान या कम से कम चार वर्षों के लिए किराए पर लिया गया परिसर उपलब्ध होना चाहिए.

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

आवेदन पूरी तरह ऑफलाइन होगा.

  • Step 01: ग्राम स्तरीय युवा उद्यमी तथा PACS, SHGs, स्कूल, कृषि विश्वविद्यालय आदि समुदाय-आधारित लाभार्थियों की पहचान पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से की जाएगी.
  • Step 02: VLSTL स्थापित करने के लिए उपयुक्त परिसर की पहचान की जाएगी.
  • Step 03: भूमि, उपकरण और आवश्यक सामग्री की खरीद से जुड़े दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा.
  • Step 04: जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (DLEC) से प्रस्ताव प्राप्त होने पर SLEC द्वारा उद्यमियों का चयन किया जाएगा. यह प्रक्रिया अधिकतम एक माह में पूरी होगी.
  • Step 05: राज्य सरकार आवेदन अनुमोदित होने के एक सप्ताह के भीतर वित्तीय सहायता उद्यमी के खाते में DBT के माध्यम से भेज देगी.
  • Step 06: फंड मिलने के बाद उद्यमी को 15 दिनों के भीतर प्रयोगशाला उपकरण, सामग्री एवं अन्य वस्तुओं की खरीद की रसीदें DLEC में जमा करनी होंगी.

आवश्यक दस्तावेज (Documents Required)

  • आधार संख्या
  • भूमि से जुड़ी दस्तावेज़ी प्रमाण
  • बैंक विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

ध्यान रखें कि आवश्यक दस्तावेज विभिन्न राज्यों एवं हस्तक्षेप के प्रकार के अनुसार थोड़े अलग हो सकते हैं. इसलिए संबंधित विभाग या प्राधिकरण से विस्तृत जानकारी अवश्य प्राप्त करें.

Also Read: FPI बिकवाली के बीच सपाट शुरुआत, निफ्टी फिर 26,000 के पास अटका

विज्ञापन
Abhishek Pandey

लेखक के बारे में

By Abhishek Pandey

अभिषेक पाण्डेय पिछले 2 वर्षों से प्रभात खबर (Prabhat Khabar) में डिजिटल जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता के प्रतिष्ठित संस्थान 'दादा माखनलाल की बगिया' यानी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल (MCU) से मीडिया की बारीकियां सीखीं और अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी की है। अभिषेक को वित्तीय जगत (Financial Sector) और बाजार की गहरी समझ है। वे नियमित रूप से स्टॉक मार्केट (Stock Market), पर्सनल फाइनेंस, बजट और बैंकिंग जैसे जटिल विषयों पर गहन शोध के साथ विश्लेषणात्मक लेख लिखते हैं। इसके अतिरिक्त, इंडस्ट्री न्यूज, MSME सेक्टर, एग्रीकल्चर (कृषि) और केंद्र व राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) का प्रभावी विश्लेषण उनके लेखन के मुख्य क्षेत्र हैं। आम जनमानस से जुड़ी यूटिलिटी (Utility) खबरों और प्रेरणादायक सक्सेस स्टोरीज को पाठकों तक पहुँचाने में उनकी विशेष रुचि है। तथ्यों की सटीकता और सरल भाषा अभिषेक के लेखन की पहचान है, जिसका उद्देश्य पाठकों को हर महत्वपूर्ण बदलाव के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें