9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vaccine deal : भारत के टीके से ब्राजील में होगा कोरोना वायरस का सफाया, 2 करोड़ भेजी जाएगी खुराक

Vaccine deal with Brazil : कोरोना के टीके लिए यह समझौता उस दिन किया गया, जब ब्राजील में संक्रमण से मौत का आंकड़ा ढाई लाख पर पहुंच गया. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के प्रशासन ने बताया कि ‘कोवैक्सीन' टीके की 80 लाख खुराक की पहली खेप मार्च में भेजी जाएगी. 80 लाख खुराक की दूसरी खेप के अप्रैल में और अन्य 40 लाख खुराक के मई में भेजे जाने की संभावना है.

Vaccine deal with Brazil : दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में भारत में बनाए गए टीके से कोरोना वायरस का सफाया होगा. यानी यहां पर कोरोना से संक्रमित लोगों का भारत के टीके से इलाज किया जाएगा. इसके लिए ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना का टीका कोवैक्सीन के लिए भारतीय कंपनी भारत बायोटेक के साथ समझौता किया है. अपने यहां के कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए ब्राजील भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 2 करोड़ खुराक की खरीद करेगा. शुक्रवार को दवा निर्माता कंपनी ने इस सौदे के बारे में पुष्टि कर दी है.

बता दें कि कोरोना के टीके लिए यह समझौता उस दिन किया गया, जब ब्राजील में संक्रमण से मौत का आंकड़ा ढाई लाख पर पहुंच गया. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के प्रशासन ने बताया कि ‘कोवैक्सीन’ टीके की 80 लाख खुराक की पहली खेप मार्च में भेजी जाएगी. 80 लाख खुराक की दूसरी खेप के अप्रैल में और अन्य 40 लाख खुराक के मई में भेजे जाने की संभावना है.

ब्राजील टीकों की कमी के कारण अपनी 21 करोड़ की आबादी में से केवल चार फीसदी लोगों को ही टीका लगा पाया है. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कोरोना के टीके का यह सौदा 2,90,000 डॉलर का है.

गौरतलब है कि भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान की शुरुआत किया हुआ है. यहां पर टीकाकरण अभियान के पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. अब यहां पर टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत मार्च में की जाएगी. इसमें 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 साल की उम्र तक गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था की गई है.

Also Read: DCGI ने ‘कोविशिल्ड’ और ‘कोवैक्सीन’ को मंजूरी दी, पीएम मोदी ने किया ट्‌वीट- गर्व का विषय

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel