23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPO This Week:  IPO का महावीक, 4 मेनबोर्ड और 5 एसएमई कंपनियां देंगी कमाई का बड़ा मौका 

IPO This Week: आईपीओ बाजार में एक बार फिर हलचल देखने को मिल रही है. 26 मई से शुरू होने वाले इस सप्ताह में निवेशकों के लिए चार मेनबोर्ड आईपीओ और पांच एसएमई आईपीओ सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेंगे. कई लिस्टिंग के साथ, प्राथमिक बाजार में भी हलचल मचने वाली है.

IPO This Week: आईपीओ बाजार एक बार फिर लोगों के लिए निवेश का अच्छा मौका लेकर आने वाला है.  26 मई से शुरू होने वाले इस सप्ताह में निवेशकों के लिए चार मेनबोर्ड आईपीओ और पांच एसएमई आईपीओ सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेंगे. मेनबोर्ड में एजिस वोपैक टर्मिनल्स और लीला होटल्स वहीं एसएमई आईपीओ में ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स और एस्टोनिया लैब्स जैसी कंपनियां शामिल हैं. आइए जानते हैं इनकी डेट्स और लिस्टिंग. 

मेनबोर्ड ऑफरिंग्स 

1. एजिस वोपैक टर्मिनल्स

फाइनैन्शल एक्स्प्रेस के रिपोर्ट के अनुसार, 2,800 करोड़ रुपये के नए इश्यू के साथ, एजिस वोपैक टर्मिनल्स मेनबोर्ड लिस्ट में सबसे आगे है.  223 से 235 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बुक-बिल्डिंग 26 मई से 28 मई तक चलेगी.  खुदरा निवेशकों को कम से कम 63 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, जो कि शीर्ष स्तर पर लगभग 14,805 रुपये के बराबर है.  शेयरों का आवंटन 29 मई को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. 2 जून से ट्रेडिंग शुरू होगी.  इसे आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और बीएनपी पारिबा जैसे दिग्गज बुक-रनर का समर्थन प्राप्त है. 

2. लीला होटल्स  

इसके बाद  लीला होटल्स ने 3,500 करोड़ रुपये का बड़ा इश्यू जारी किया है.  करीब 2,500 करोड़ रुपये नई पूंजी के लिए रखे गए हैं, जबकि प्रमोटर 1,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश के जरिए हिस्सेदारी कम करेंगे.  413 से 435 रुपये का मूल्य बैंड 26 मई को एजिस के साथ खुलेगा और 28 मई को बंद होगा. 34 शेयरों के न्यूनतम खुदरा आवेदन की कीमत अधिकतम कीमत पर 14,790 रुपये है. आवंटन 29 मई को और लिस्टिंग 2 जून को होने की संभावना है. 

3. प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स

तीसरे नंबर पर आती है प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स.  बिजली सप्लाइ विशेषज्ञ ने 1.60 करोड़ शेयरों के नए फ्लोट के माध्यम से 168 करोड़ रुपये की मांग की है.  95 से 105 रुपये की कीमत वाला यह इश्यू 27 मई को खुलेगा और 29 मई को बंद होगा. शेयर 3 जून को भारतीय एक्सचेंज एनएसई और बीएसई दोनों पर शुरू होने चाहिए. 

4. स्कोडा ट्यूब्स

चौथे नंबर पर है स्टेनलेस स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी स्कोडा ट्यूब्स.  कंपनी 220 करोड़ रुपए जुटा रही है, जो पूरी तरह से नई इक्विटी के माध्यम से कि जा रही है. 130 से 140 रुपए की रेंज 28 मई से 30 मई तक बोलियों के लिए खुली रहेगी, जिसकी लिस्टिंग 4 जून को होगी.  100 शेयरों के बेस रिटेल टिकट की कीमत 14,000 रुपए है. 

एसएमई ऑफरिंग्स 

1. ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स

ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स 27 मई से एनएसई एसएमई पर 40.5 करोड़ रुपये का इश्यू जारी करेगी.  इश्यू का प्राइस बैंड 132 रुपये से 135 रुपये के बीच है. आवंटन 30 मई को और लिस्टिंग 3 जून को होने की उम्मीद है. 

2. एस्टोनिया लैब्स

डायग्नोस्टिक-किट बनाने वाली कंपनी एस्टोनिया लैब्स बीएसई एसएमई से 37.67 करोड़ रुपये के नए फंड जुटाने की कोशिश कर रही है.  128 से 135 रुपये के ऑफर में सब्सक्रिप्शन विंडो 27 मई से 29 मई तक है और 3 जून को इसकी डैब्यू होगी. निवारक स्वास्थ्य सेवा के बढ़ते चलन के बीच कंपनी आर एंड डी को बढ़ाने की योजना बना रही है. 

3. निकिता पेपर्स

पेपर-उत्पाद सप्लाइअर, निकिता पेपर्स ने एनएसई एसएमई के माध्यम से 67.54 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है.  27 मई से 29 मई तक 95 से 104 रुपये तक की बोलियाँ लगाई जा सकती हैं, और 3 जून से ट्रेडिंग शुरू होने की उम्मीद है. आय का उपयोग रीसाइकिल किए गए पेपर में क्षमता वृद्धि के लिए किया जाएगा. 

4. एनआर वंदना टेक्सटाइल

टेक्सटाइल-प्रोसेसर एनआर वंदना 28 मई से 42 से 45 रुपये के ब्रैकेट में जनता को 27.89 करोड़ रुपये का हिस्सा ऑफर कर रही है. लिस्टिंग 4 जून को एनएसई एसएमई पर होने वाली है.  

Also Read: Pension Scheme: केंद्रीय कर्मचारियों को नहीं भाया UPS, पुरानी पेंशन स्कीम लाने की उठने लगी मांग

5. नेप्च्यून पेट्रोकेमिकल्स

नेप्च्यून पेट्रोकेमिकल्स भी 28 मई को 115 से 122 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 73.20 करोड़ रुपये की मांग कर रहा है. लूब्रकन्ट डिस्ट्रिब्यटर कंपनी 4 जून को नई पूंजी का उपयोग करके बोर्ड में शामिल होने की योजना बना रही है.

Also Read: Voter ID Card: जान ले भारत, पैन-आधार अब नहीं रहे पहचानी दस्तावेज, सरकार ने लगाई मुहर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel