Upcoming IPO: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. वह यह है कि अगले हफ्ते शेयर बाजार में एक साथ तीन धमाके होने वाले हैं. तीन कंपनियों के आईपीओ एक साथ आने वाले हैं. ये आईपीओ 11-12 नवंबर को बाजार में पेश किए जाएंगे. इन आईपीओ में एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला, सोलर एनर्जी क्षेत्र की कंपनी एमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड और अमेरिकी कंपनी टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड शामिल हैं. इन तीनों ऑफर्स से निवेशकों को अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश का सुनहरा मौका मिलेगा.
11 नवंबर को खुलेगा फिजिक्सवाला का आईपीओ
ऐडटेक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी फिजिक्सवाला अपना आईपीओ 11 नवंबर 2025 को खोलने जा रही है. कंपनी ने 103 से 109 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह आईपीओ 3,480 करोड़ रुपये का होगा, जिसमें 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 380 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत होंगे. फिजिक्सवाला का लक्ष्य इस ऑफर के माध्यम से 31,500 करोड़ रुपये से अधिक का मूल्यांकन हासिल करना है. आईपीओ से प्राप्त पूंजी का उपयोग कंपनी अपने विस्तार, नए तकनीकी केंद्रों और ऑफलाइन हब्स को मजबूत करने में करेगी. यह एडटेक प्लेटफॉर्म जेईई, नीट, गेट और यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण प्रदान करता है. कंपनी अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ अब हाइब्रिड शिक्षा मॉडल पर भी ध्यान दे रही है.
11 नवंबर को पेश होगा एमवी फोटोवोल्टिक का आईपीओ
दूसरा बड़ा आईपीओ एमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड का है, जो सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल और सौर सेल निर्माण में कार्यरत है. यह आईपीओ भी 11 नवंबर को खुलेगा और 13 नवंबर को बंद होगा. कंपनी का लक्ष्य कुल 2,900 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें 2,143.86 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी होंगे, जबकि 756.14 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस के तहत बेचे जाएंगे. कंपनी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ाने, नई परियोजनाओं को वित्तपोषित करने और तकनीकी विकास के लिए जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल करेगी.
12 नवंबर को खुलेगा टेनेको क्लीन एयर इंडिया का आईपीओ
अमेरिकी समूह टेनेको इंक की भारतीय सहायक कंपनी टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड 12 नवंबर को अपना आईपीओ लाएगी. इसका प्राइस बैंड 378 से 397 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कुल 3,600 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगा. इस ऑफर में कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. इसका उद्देश्य केवल भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्धता प्राप्त करना है. कंपनी को आईपीओ से प्रत्यक्ष आय नहीं होगी. पूरी राशि प्रवर्तक टेनेको मॉरीशस होल्डिंग्स लिमिटेड को जाएगी.
इसे भी पढ़ें: SIP Investment Tips: एसआईपी से करना है धुआंधार कमाई, तो टॉप के इन म्यूचुअल फंड्स में लगा सकते हैं दांव
तीन क्षेत्रों में निवेश का बेहतरीन मौका
11-12 नवंबर निवेशकों के लिए एक बड़ा हफ्ता साबित होगा. फिजिक्सवाला शिक्षा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है, एमवी फोटोवोल्टिक पावर सौर ऊर्जा क्षेत्र में विकास की नई दिशा दिखा रहा है, जबकि टेनेको क्लीन एयर इंडिया ऑटोमोटिव उद्योग का भरोसेमंद नाम है. ये तीनों आईपीओ न केवल निवेशकों के लिए नए अवसर लाएंगे, बल्कि भारतीय बाजार की विविधता और विकास संभावनाओं को भी दर्शाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Grow IPO: सिर्फ 1 घंटे में पूरी तरह हो गया सब्सक्राइब ग्रो का आईपीओ, 12 नवंबर को होगी लिस्टिंग
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

