8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईपीओ कैलेंडर में जुड़ा बड़ा नाम, कोल इंडिया की पहली सब्सिडियरी करेगी एंट्री

Upcoming IPO: कोल इंडिया की सब्सिडियरी बीसीसीएल का आईपीओ 9 जनवरी को खुलने वाला है. जानिए क्या है 1,300 करोड़ रुपये के ओएफएस इश्यू, डेट्स, लिस्टिंग और फाइनेंशियल डिटेल्स.

Upcoming IPO: कोल इंडिया की पहली आईपीओ बाउंड सब्सिडियरी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने आखिरकार अपने आईपीओ का पूरा शेड्यूल सामने रख दिया है. लंबे समय से जिस आईपीओ का इंतजार किया जा रहा था, वह अब इसी हफ्ते निवेशकों के लिए खुलने वाला है. खास बात यह है कि इस सप्ताह में बीसीसीएल इकलौता ऐसा आईपीओ होगा जो मेनबोर्ड कैटेगरी में आएगा, जबकि बाकी सभी आईपीओ एसएमइ सेगमेंट के होंगे.

आईपीओ कब खुलेगा और लिस्टिंग कब होगी?

भारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार, 9 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और मंगलवार, 13 जनवरी को बंद हो जाएगा. शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया 14 जनवरी तक पूरी होने की उम्मीद है और कंपनी के शेयर 16 जनवरी तक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं. एंकर निवेशकों के लिए बोली 8 जनवरी से शुरू होगी, जबकि आईपीओ का प्राइस बैंड 5 जनवरी को घोषित किया जाएगा.

आईपीओ का साइज और स्ट्रक्चर क्या है?

यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित होगा, जिसमें कुल 46.57 करोड़ शेयर शामिल हैं. इस इश्यू का कुल साइज लगभग 1,300 करोड़ रुपये का है. इसमें कोई भी नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा, बल्कि प्रमोटर कोल इंडिया अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचकर डिसइन्वेस्टमेंट करेगी.

बीसीसीएल का बिजनेस और फाइनेंशियल हेल्थ कैसी है?

1972 में स्थापित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है और इसके पास लगभग 7,910 मिलियन टन के घरेलू कोकिंग कोल रिजर्व हैं. कंपनी को 2014 में मिनी रत्न का दर्जा मिला था और इसकी खनन गतिविधियां मुख्य रूप से झारखंड के झरिया और पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोलफील्ड्स में फैली हुई हैं. वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो FY25 में कंपनी ने 1,240 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था, जो FY24 के 1,564 करोड़ से कम रहा था, लेकिन FY23 के 665 करोड़ से बेहतर है. FY25 में कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू 13,803 करोड़ रुपये रही थी. वहीं H1FY26 में कंपनी का प्रॉफिट घटकर 124 करोड़ रुपये रह गया और रेवेन्यू 5,659 करोड़ रुपये रहा है.

इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स आईडीबीआई कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज हैं, जबकि रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज है. फिलहाल ग्रे मार्केट प्रीमियम शुरू नहीं हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि अनऑफिशियल ट्रेडिंग अभी बाकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel