31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

UAN Activation: नौकरी वालों के लिए खुशखबरी, UAN बनवाने की झंझट खत्म, Aadhaar से चेहरा दिखाओ और काम बनाओ

UAN Activation: EPFO ने UAN जनरेशन और सक्रियण के लिए Aadhaar आधारित चेहरे की पहचान (Face Authentication Technology) को शुरू किया है, जिससे इसके लाभार्थियों के लिए प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. अब कर्मचारी UMANG ऐप के माध्यम से UAN जनरेट कर सकते हैं

Audio Book

ऑडियो सुनें

UAN Activation: अब EPFO ने UAN जनरेट और एक्टिवेट करने के लिए Aadhaar की चेहरे की पहचान (Face Authentication) का नया तरीका लॉन्च कर दिया है. मतलब अब आपका UAN बनने और सक्रिय होने की प्रक्रिया और भी आसान हो गई है. आप UMANG ऐप के जरिए इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं, और EPFO की सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं जैसे पासबुक देखना, KYC अपडेट करना और दावे सबमिट करना. लेकिन सवाल ये है कि ये सब कैसे होगा? आइये, समझते हैं.

UAN एक्टिवेशन में पहले क्यों थी परेशानी?

अब तक UAN को एक्टिवेट करने में कई परेशानियाँ आ रही थीं. कभी सही जानकारी नहीं मिलती, कभी OTP में दिक्कत, तो कभी Aadhaar के डेटा में गलती. कई बार तो UAN कर्मचारी तक पहुँचता ही नहीं था, और जो पहुँचता था, उसमें भी मोबाइल नंबर गलत या missing होता था. अब इस प्रोसेस को इतना सिंपल किया गया है कि बिना किसी भी कागजी प्रक्रिया के, बस मुट्ठी में स्मार्टफोन और कुछ क्लिक, और आपका UAN एक्टिव हो जाएगा. आंकड़े भी यही बताते हैं—2024-25 में 1.26 करोड़ UAN में से सिर्फ 44.68 लाख एक्टिव हुए. यानी केवल 30% UAN ही काम कर पा रहे थे. अब इस नई तकनीक से उम्मीद है कि ये आंकड़ा तेजी से बढ़ेगा.

UMANG ऐप से UAN कैसे एक्टिवेट करें?

अब यह सब कैसे होगा? UMANG ऐप के जरिए. हाँ, वही UMANG ऐप जो भारत सरकार ने नागरिकों के लिए बनाई है, जहाँ तमाम सरकारी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. अब, UAN एक्टिवेशन के लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

  • UMANG ऐप डाउनलोड करें: सबसे पहले Playstore से UMANG ऐप डाउनलोड करें.
  • AadhaarFaceRD ऐप डाउनलोड करें: फिर AadhaarFaceRD ऐप भी डाउनलोड करें.
  • UAN सेवाओं में जाएं: UMANG ऐप खोलकर “UAN Allotment and Activation” पर जाएं.
  • Aadhaar और मोबाइल नंबर डालें: Aadhaar नंबर और उस नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर डालें.
  • OTP डाले: OTP डालने के बाद सहमति देने के लिए चेकबॉक्स पर टिक करें.
  • चेहरे की पहचान लें: कैमरा से अपना लाइव फोटो लें—और जैसे ही हरा आउटलाइंट दिखाई दे, आपका फोटो कैप्चर हो जाएगा.
  • UAN एक्टिवेट हो जाएगा: अब आपका UAN Aadhaar डेटाबेस से मेल खाकर एक्टिव हो जाएगा और SMS के जरिए आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेजा जाएगा. आप इसे UMANG ऐप या EPFO पोर्टल से डाउनलोड भी कर सकते हैं.

बस, अब आपको किसी से मदद लेने की जरूरत नहीं है. नियोक्ता की मदद के बिना आप खुद UAN जनरेट और एक्टिवेट कर सकते हैं.

चेहरे की पहचान से मिलेगा ज्यादा सुरक्षा

चेहरे की पहचान से UAN एक्टिवेट करना एक तरह से किलर ट्रिक साबित हो सकती है. पारंपरिक तरीके जैसे OTP या डेमोग्राफिक वेरिफिकेशन में कुछ न कुछ गलती हो सकती थी, लेकिन चेहरे की पहचान के जरिए जो वेरिफिकेशन होगा, वह पूरी तरह से सही और सुरक्षित रहेगा. यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी धोखाधड़ी न हो और आपका UAN पूरी तरह से सुरक्षित रहे.

Also Read: कतर में 10 हजार की कमाई मतलब इंडिया में कितने? सैलरी सुनकर नींद उड़ जाएगी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel