Travis Head Net worth: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और मैच जिताने वाली पारियों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी क्रिकेटिंग मानसिकता और तकनीकी कौशल से खुद को बड़े मुकाबलों का खिलाड़ी साबित किया है. खासकर 2023 में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और ICC क्रिकेट विश्व कप फाइनल में शतक लगाकर उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. इस प्रदर्शन ने उन्हें “बड़े मैच का खिलाड़ी” बना दिया और ऑस्ट्रेलिया को एक ही साल में दो ICC खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
उनका क्रिकेट करियर जितना शानदार रहा है, उतनी ही शानदार उनकी कमाई और लाइफस्टाइल भी है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ टी20 लीग्स और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों रुपए कमाते हैं. आइए जानते हैं ट्रेविस हेड की नेटवर्थ, वेतन, ब्रांड डील और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में विस्तार से.
ट्रेविस हेड की सैलरी और क्रिकेट से कमाई(Travis Head Net worth)
ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत हर साल 500,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 4.15 करोड़ रुपए) कमाते हैं. उनकी मासिक आय 30,000-50,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 25-40 लाख रुपए) के बीच होती है. इसके अलावा, अलग-अलग फॉर्मेट में खेलने पर उन्हें अतिरिक्त मैच फीस मिलती है.
- टेस्ट मैच: $20,000 (करीब 16.5 लाख रुपए) प्रति मैच
- वनडे मैच: $15,000 (करीब 12.5 लाख रुपए) प्रति मैच
- टी20 मैच: $10,000 (करीब 8.3 लाख रुपए) प्रति मैच
फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट से कमाई(Travis Head Income)
- आईपीएल 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 6.8 करोड़ रुपए में खरीदा.
- बिग बैश लीग (BBL): इस लीग में खेलने के लिए उन्हें 100,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 83 लाख रुपए) मिलते हैं.
ट्रेविस हेड पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं. वह 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं. हालांकि, 2023 के विश्व कप में उनके प्रदर्शन के बाद उनकी बाजार वैल्यू काफी बढ़ गई और उन्हें SRH ने भारी रकम में खरीदा.
हेड द्वारा प्रमोट किए जाने वाले प्रमुख ब्रांड्स(Travis Head Endorsements & Ads)
- ग्रे-निकोल्स (Gray-Nicolls) – क्रिकेट बैट निर्माता
- एडिडास (Adidas) – स्पोर्ट्सवियर ब्रांड
- एसिक्स (Asics) – जूते और खेलकूद से जुड़े उत्पाद
- कूकाबूरा (Kookaburra) – क्रिकेट इक्विपमेंट ब्रांड
- एनआरएमए इंश्योरेंस (NRMA Insurance) – ऑस्ट्रेलिया की इंश्योरेंस कंपनी
ट्रेविस हेड का लाइफस्टाइल
ट्रेविस हेड का जीवनशैली भी उनकी सफलता की कहानी बयां करती है. वह ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में समुद्र किनारे एक शानदार बंगले में रहते हैं. इस घर की कीमत 10 करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है.उनके पास कई लक्जरी कारें भी हैं, जिनमें शामिल हैं.मर्सिडीज-बेंज और रेंज रोवर.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: कुत्ते संग कराई 11 माह की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा
Also Read: कितनी संपत्ति के मालिक हैं हिटमैन रोहित शर्मा? ब्रांड्स और IPL से होती है करोड़ों की कमाई
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.