Today Gold Latest Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर संकेतों के चलते मंगलवार को भारत की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज हुई. 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव 1,670 रुपये टूटकर 1,31,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 1,33,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, यह गिरावट बाजार में तेजी से मुनाफावसूली और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक अनिश्चितताओं का परिणाम है.
चांदी लगातार छठे दिन तेज
जहां सोना टूटा है, वहीं चांदी की कीमत में लगातार छठे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली. चांदी का भाव 4,360 रुपये बढ़कर 1,81,360 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) पहुंच गया. सोमवार को चांदी 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. तेजी का यह रुख बताता है कि उद्योगों और निवेशकों की ओर से चांदी की मांग में मजबूती बनी हुई है.
क्यों टूटा सोना?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज), सौमिल गांधी का कहना है कि पिछले सप्ताह सोने की कीमतें कई दिनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी थीं, जिसके बाद मुनाफावसूली का दौर शुरू हुआ. इसके साथ ही इस हफ्ते के अंत में आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों को लेकर बाजार में सतर्कता बढ़ गई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में कमजोरी देखने को मिली.
कमजोर रुपये ने घरेलू कीमतों को प्रभावित किया
मिराए एसेट शेयरखान के प्रमुख (जिंस) प्रवीण सिंह ने बताया कि घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों पर भारतीय रुपये की कमजोरी का भी असर दिख रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया 89.95 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है, जिससे आयातित जिंसों की कीमतें बढ़ने की संभावना बनती है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कमजोरी ने इस प्रभाव को सीमित कर दिया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी का रुख
- वैश्विक सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी में तीखी गिरावट देखने को मिली.
- हाजिर सोना 45.17 डॉलर (1.07%) टूटकर 4,187 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
- चांदी 1.77% गिरकर 56.97 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
- डॉलर की मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव के कारण कॉमोडिटी बाजार दबाव में बना हुआ है.
निवेशकों के लिए क्या संकेत?
सोने की कीमतों में गिरावट उन निवेशकों के लिए अवसर पैदा करती है, जो लंबे समय के निवेश की सोच रहे हैं. चांदी में लगातार उछाल बताता है कि निकट भविष्य में इसकी मांग मजबूत रह सकती है. हालांकि अमेरिकी आर्थिक डेटा, डॉलर इंडेक्स और वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाएं आगे कीमतों की दिशा तय करेंगी.
इसे भी पढ़ें: Gold-Silver Price Today: शादी सीजन में सोना-चांदी का जोरदार उछाल, दामों में अचानक बंपर बढ़ोतरी
आज के सर्राफा बाजार के प्रमुख पॉइंट्स
- सोना 1,670 रुपये गिरकर 1,31,530 रुपये/10 ग्राम
- पिछले सत्र में कीमत: 1,33,200 रुपये/10 ग्राम
- चांदी 4,360 रुपये बढ़कर 1,81,360 रुपये/किलोग्राम
- रुपया 89.95 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी दोनों में गिरावट
भाषा इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने की कीमत में भारी गिरावट, चांदी के दाम में जोरदार उछाल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

