16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold-Silver Price Today: शादी सीजन में सोना-चांदी का जोरदार उछाल, दामों में अचानक बंपर बढ़ोतरी

Gold-Silver Price Today: देशभर में सोना और चांदी की कीमतों में फिर तेजी देखी जा रही है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोना बढ़कर 1,25,119 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,56,320 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है. वहीं दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,28,900 रुपये और चांदी 1,60,800 रुपये प्रति किलो तक कारोबार करती दिखी है. अलग-अलग कैरेट में सोने की कीमतों में भी वृद्धि दर्ज की गई है. शादी सीजन की बढ़ती मांग, डॉलर की कमजोरी और ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों के कारण सोना-चांदी में तेजी बनी हुई है.

Gold-Silver Price Today: देशभर में सोना और चांदी के दाम इन दिनों ऊपर-नीचे हो रहे हैं, लेकिन बुधवार को बाजार में फिर तेजी देखने को मिली है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़े बताते हैं कि 24 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,25,119 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. इसके साथ ही चांदी भी मजबूती दिखाते हुए 1,56,320 रुपये प्रति किलो के भाव पर दर्ज की गई है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी खरीदारी बढ़ी है और वहां 24 कैरेट सोना 1,28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स समेत) तक पहुंच गया है. वहीं चांदी 1,60,800 रुपये प्रति किलो तक कारोबार करती दिखी थी.

किस कैरेट के सोने का क्या है रेट?

शुद्धता के आधार पर सोने की कीमतों में फर्क रहता है. IBJA के अनुसार 23 कैरेट सोना 1,24,618 रुपये में, जबकि 22 कैरेट सोना 1,14,609 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ है. बजट दायरे के हिसाब से लोकप्रिय 18 और 14 कैरेट वाले सोने की कीमतें क्रमशः 93,839 और 73,195 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गईं हैं.

सोना-चांदी की शुद्धतासुबह के रेट
सोना 24 कैरेट1,25,119 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट1,24,618 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट1,14,609 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट93,839 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट73,195 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 9991,56,320 रुपये प्रति किलोग्राम

वायदा कारोबार में भी तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट का भाव 1,25,312 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. इसी महीने की डिलीवरी वाली चांदी 1,57,065 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड हुई है.

क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

मार्केट जानकार कहते हैं कि शादियों की सीजनल मांग और सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोना-चांदी की ओर लोगों का झुकाव फिलहाल बढ़ा हुआ है. डॉलर की कमजोरी और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों का भी असर देखने को मिला है, जिससे कीमतों में उछाल जारी है.

ALSO READ: Gold Price Today: शादी के सीजन में सोना फिर हो गया महंगा, चांदी 5,800 रुपये चढ़ी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel