Gold Price Today: शादी के सीजन में सोना फिर हो गया महंगा, चांदी 5,800 रुपये चढ़ी

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल
Gold Price Today: शादी-विवाह के सीजन में बढ़ी मांग के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 3,500 रुपये उछलकर 1,28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. चांदी भी 5,800 रुपये चढ़कर 1,60,800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. कमजोर डॉलर, फेडरल रिजर्व की नरम टिप्पणियों और स्थानीय ज्वेलर्स की मजबूत खरीदारी ने कीमतों को सहारा दिया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हल्की गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में तेजी जारी रही.
Gold Price Today: शादी-विवाह के मौसम में ग्राहकों की भारी मांग लौटने के साथ दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में तेज उछाल देखा गया. स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा खरीदारी के बीच 10 ग्राम सोना 3,500 रुपये की बढ़त के साथ 1,28,900 रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले लगातार तीन दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन बढ़ती मांग ने बाजार का रुख पलट दिया.
99.5% शुद्धता वाले सोने में भी उछाल
मानक 99.5% शुद्धता वाले सोने के दाम में भी मंगलवार को तेजी लौटी. इसकी कीमत 3,500 रुपये चढ़कर 1,28,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) हो गई. ज्वेलरी कारोबारियों के अनुसार, पिछले दो सप्ताह से ग्राहकों की पूछताछ में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, जो अब वास्तविक खरीदारी में बदलने लगी है. इससे सोने के भाव में अचानक तेजी आई.
चांदी 5,800 रुपये उछली, भारी लिवाली जारी
सोने के साथ-साथ चांदी के बाजार में भी महत्वपूर्ण तेजी दर्ज की गई. चांदी के भाव 5,800 रुपये की छलांग लगाकर 1,60,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर सहित) पर पहुंच गए. व्यापारियों के अनुसार, चांदी की लिवाली बढ़ने का मुख्य कारण विवाह समारोहों में बढ़ती सजावटी वस्तुओं और भारी ज्वेलरी की मांग है.
शादी का मौसम और कमजोर डॉलर का असर
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि शादी के सीजन में सोने और चांदी की मांग स्वाभाविक रूप से बढ़ जाती है. इसके साथ ही, वैश्विक बाजार में डॉलर की कमजोरी ने भी निवेशकों को सोने की तरफ आकर्षित किया है. कमजोर डॉलर आमतौर पर सोने जैसे सुरक्षित निवेश साधनों की मांग बढ़ा देता है, जिससे कीमतें ऊपर जाती हैं.
फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों से बढ़ी उम्मीदें
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, फेडरल रिजर्व अधिकारियों की नरम नीति संबंधी टिप्पणियों के बाद निवेशक दिसंबर में ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद कर रहे हैं. ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ने से सोना महंगा होता है, क्योंकि यह ब्याज न देने वाली परिसंपत्ति है.
इसे भी पढ़ें: Rules Change: 1 दिसंबर से आधार कार्ड से एलपीजी तक के बदल जाएंगे नियम, जो आपकी जेब पर पड़ेंगे भारी
विदेशी बाजारों में हल्की गिरावट
दिलचस्प बात यह है कि घरेलू बाजार की तेजी के विपरीत अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 0.09 प्रतिशत टूटकर 4,131.09 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि हाजिर चांदी 0.40% गिरकर 51.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
इसे भी पढ़ें: आपकी लोन ईएमआई में हो सकती है बड़ी कटौती, दिसंबर में रेपो रेट कम कर सकता है आरबीआई
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




