21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा संस के प्रमुख एन चंद्रशेखरन एयर इंडिया के चेयरमैन नियुक्त

टर्किस एयरलाइंस के चेयरमैन इल्कर अली को 1 मार्च को एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त करने का प्रस्ताव किया गया था, लेकिन उन्होंने इस पद को स्वीकार करने से इंकार कर दिया.

Air India Chairman N Chandrasekaran: टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को एयर इंडिया (Air India) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. हाल ही में टाटा समूह ने भारत सरकार से एयर इंडिया खरीदी है. एयर इंडिया की बोर्ड मीटिंग में पिछले सप्ताह एन चंद्रशेखरन को चेयरमैन नियुक्त करने का प्रस्ताव आया था. सोमवार (14 मार्च 2022) को हुई बोर्ड मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

इल्कर अली ने सीएमडी बनने से कर दिया था इंकार

टर्किस एयरलाइंस के चेयरमैन इल्कर आयसी को 1 मार्च को एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त करने का प्रस्ताव किया गया था, लेकिन उन्होंने इस पद को स्वीकार करने से इंकार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जेनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (General Insurance Corporation) के पूर्व सीएमडी एलिस जीवर्गीज वैद्यन को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में शामिल किया जायेगा.

नमक से सॉफ्टवेयर तक बनाता है टाटा समूह

नमक से सॉफ्टवेयर तक बनाने वाले टाटा समूह ने पिछले साल 8 अक्टूबर को एयर इंडिया की बोली जीती थी. कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ‘महाराजा’ का स्वामित्व हासिल किया था. चंद्रशेखरन टाटा समूह के 100 से अधिक कंपनियों का संचालन करने वाले टाटा संस के चेयरमैन हैं.

Also Read: तुर्की के इल्कर आयसी ने एयर इंडिया के सीईओ और एमडी बनने का प्रस्ताव ठुकराया, मीडिया को ठहराया जिम्मेदार

2017 में टाटा संस के चेयरमैन बने चंद्रशेखरन

अक्टूबर 2016 में उन्हें बोर्ड में शामिल किया गया था. जनवरी 2017 में वह टाटा संस के चेयरमैन बने. चंद्रशेखरन पहले गैर-पारसी व्यक्ति हैं, जो टाटा संस के चेयरमैन बने. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा पावर और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) समेत कई समूहों का वह नेतृत्व करते हैं.

टीसीएस में तीन दशक तक किया काम

टाटा संस का चेयरमैन बनने के पहले उन्होंने लंबे अरसे तक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में काम किया. टीसीएस में उनकी नियुक्ति उस वक्त हुई थी, जब वह यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते थे. सीधे यूनिवर्सिटी से वह टीसीएस पहुंचे थे. काम करते-करते उन्होंने ऊंचाईयां हासिल की और कंपनी के सीईओ सह मैनेजिंग डायरेक्टर बने.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें