25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Sunil Gavaskar Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं सुनील गावस्कर, विनोद कांबली के लिए मसीहा बनकर आए

Sunil Gavaskar Net Worth: सुनील गावस्कर, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर, 227 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं. 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने बिजनेस, डोनेशन और विनोद कांबली की मदद के लिए भी आगे आए. गोवा में आलीशान विला और लग्जरी कारों के शौकीन हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Sunil Gavaskar Net Worth:’लिटिल मास्टर’ कहें या ‘टेस्ट क्रिकेट का बादशाह’, सुनील गावस्कर उस दौर का नाम हैं जब हेलमेट बिना बल्लेबाज़ गेंदबाज़ों की आंखों में आंख डालकर खड़े हो जाते थे. भारत के लिए 125 टेस्ट मैचों में 10,122 रन और 108 वनडे में 4,966 रन बनाने वाले गावस्कर सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक ब्रांड बन गए.

1983 वर्ल्ड कप के हीरो, लेकिन बल्ला उस टूर्नामेंट में खामोश रहा

जब भी 1983 का वर्ल्ड कप याद आता है, तो टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत आंखों के सामने घूम जाती है. गावस्कर उस वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे जिसने कपिल देव की कप्तानी में इतिहास रचा. हां, बल्ला ज्यादा नहीं बोला था लेकिन सीनियर खिलाड़ी के तौर पर मौजूदगी टीम के लिए अहम रही.

कितनी है सुनील गावस्कर की नेटवर्थ (Sunil Gavaskar Net Worth)

नेटवर्थ की बात करें तो अलग-अलग रिपोर्ट्स में अलग-अलग आंकड़े दिए गए हैं:CelebrityNetWorth.com के मुताबिक गावस्कर की कुल नेटवर्थ लगभग 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 227 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक गावस्कर की कमाई का बड़ा हिस्सा कमेंट्री से आता है, जिससे उन्होंने करीब 4.75 मिलियन डॉलर (लगभग 36 करोड़ रुपये) कमाए हैं.
IPL में कमेंट्री करने के लिए उन्हें करीब 2.5 मिलियन डॉलर (18.9 करोड़ रुपये) मिलते हैं.

स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के मालिक भी हैं गावस्कर

क्रिकेट के बाद सिर्फ कमेंट्री ही नहीं, गावस्कर ने बिजनेस वर्ल्ड में भी एंट्री मारी. साल 1985 में उन्होंने भारत की पहली स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी बनाई. ये कंपनी सिर्फ प्लेयर मैनेजमेंट ही नहीं करती बल्कि बड़े-बड़े इवेंट्स और स्पॉन्सरशिप डील्स भी संभालती है. CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स का आयोजन भी इसी कंपनी के जिम्मे है.

कोरोना के दौरान दिल दिखाया, करोड़ों में किया डोनेशन

गावस्कर सिर्फ मैदान पर ही नहीं, दिल से भी बड़े खिलाड़ी निकले. कोरोना काल में उन्होंने PM Cares Fund में 59 लाख रुपये डोनेट किए, 35 शतक पूरे होने पर 35 लाख रुपये और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 24 लाख रुपये का सहयोग दिया.

विनोद कांबली के लिए मसीहा बनकर आए

विनोद कांबली वो खिलाड़ी जिनका टैलेंट कभी सुर्खियों में रहा लेकिन करियर छोटा रह गया. कांबली बीमारियों और आर्थिक तंगी से जूझ रहे है ऐसे में गावस्कर ने मदद का हाथ बढ़ाया है. उनके ‘CHAMPS फाउंडेशन’ कि तरफ से कांबली को हर महीने 30,000 रुपये की मदद की जाएगी और इसके अलावा सालाना 3.6 लाख रुपये की मेडिकल हेल्प भी दी जा रही है.

गोवा में समंदर किनारे आलीशान जिंदगी

भले ही गावस्कर का दिल मुंबई में हो, लेकिन उनका ठिकाना अब गोवा में एक आलीशान विला है. इस विला को ‘इस्प्रावा विला’ कहा जाता है, जो समंदर किनारे एक शानदार लोकेशन पर बना है. वो यहां अपनी पत्नी मार्शनील और बेटे रोहन गावस्कर के साथ रहते हैं.

कारों का क्रेज, कीमत सुनकर चक्कर आ जाए

गावस्कर की गाड़ियों की लिस्ट किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं.

  • MG Hector Plus – 1.5 करोड़ के करीब
  • BMW 7 Series – 1.2 करोड़ रुपये
  • BMW 5 Series – 70 लाख रुपये

Also Read: कांप रही थीं प्रीति जिंटा! फिर जीत के बाद खूब उछलीं, चहल को भी लगाया गले; डिंपल गर्ल का सेलीब्रेशन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel