16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लिस्टिंग के बाद 2.59% उछला Studds का शेयर, गिरावट के साथ हुई थी शुरुआत

Studds Share Price: Studds Accessories Ltd का IPO शुक्रवार को मार्केट में आया और शुरुआती ट्रेडिंग से सभी को चौंका दिया था. शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले थोड़े नीचे खुले, लेकिन जल्दी ही यह रिकवर होकर हरे निशान में आ गए थे. IPO के दौरान इसे 73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिससे निवेशकों की उत्सुकता साफ देखने को मिली थी. GMP के अनुसार लिस्टिंग प्राइस का अनुमान और भी रोमांचक हो गया है. अब सवाल यह है कि शेयर आगे कहां तक जाएगा? क्या यह सिर्फ शुरुआत है या असली खेल अभी बाकी है?

Studds Share Price: हेलमेट बनाने वाली कंपनी Studds Accessories Ltd का IPO शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को स्टॉक मार्केट में आया था. शुरुआती ट्रेडिंग में शेयर थोड़े स्लो रहे थे और 585 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 3 प्रतिशत तक गिर गए थे. बीएसई पर शेयर 570 रुपये से खुले और बाद में 555.80 रुपये तक पहुंचे थे. वहीं, एनएसई पर यह 565 रुपये से ट्रेडिंग शुरू हुआ और 560 रुपये तक गिरा था. हालांकि बाद में शेयर ने रिवाइंड किया और अंत में इश्यू प्राइस से 2.59 प्रतिशत ऊपर देखा गया था.

Investors का रेस्पॉन्स कैसा रहा?


IPO के दौरान कंपनी को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. सोमवार को IPO के आखिरी दिन इसे 73.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 455 करोड़ रुपये के इस IPO में 39.92 करोड़ शेयरों पर बिड्स आईं, जबकि ऑफर में सिर्फ 54.5 लाख शेयर थे. खासकर QIBs (Qualified Institutional Buyers) ने 159.99 गुना सब्सक्रिप्शन किया था. रिटेल इन्वेस्टर्स ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई और 22.09 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ था.

GMP और Listing प्राइस


Investorgain के मुताबिक, IPO से पहले Studds Accessories का GMP 45 रुपये था. इसका मतलब था कि शेयर का लिस्टिंग प्राइस लगभग 630 रुपये तक जा सकता था, जो इश्यू प्राइस से 7.69 प्रतिशत ज्यादा है.

ALSO READ:  बाजार में बज गया Pine Labs के आईपीओ का बिगुल, मुनाफे का असली खेल शुरू

IPO से कंपनी को क्या मिला?


इस IPO में केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) था, यानी कंपनी को कोई पैसा नहीं मिला है. सभी फंड शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को गए है. IPO से पहले Studds ने 137 करोड़ रुपये एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए थे.

तो क्या निवेशकों के लिए सही है?


शेयर की शुरुआत में थोड़ी मंद रही थी, लेकिन निवेशकों की प्रतिक्रिया और GMP से साफ है कि युवा और रिटेल इन्वेस्टर्स को इसमें दिलचस्पी है. अब सवाल यह है कि लिस्टिंग के बाद शेयर का ट्रेंड किस दिशा में जाएगा.

ALSO READ:  Groww IPO ने आखिरी दिन पे मचाया तहलका, अब लिस्टिंग डे पर होगा करोड़ों का खेल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel