16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stock Market: बाजार में आज क्यों आई गिरावट? रुपये की फिसलन और FPI बिकवाली ने बिगाड़ा खेल

Stock Market: FPI बिकवाली और रुपये की कमजोरी के चलते भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को गिरावट के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स 118 अंक और निफ्टी 29 अंक से अधिक टूटकर खुले. हालांकि, इस दौरान मिडकैप इंडेक्स में हल्की तेजी दर्ज की गई, जबकि Auto और FMCG सेक्टरों में खरीदारी दिखी.

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ की. बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी नकारात्मक दायरे में फिसल गए. बाजार पर मुख्य रूप से भारतीय रुपये की कमजोरी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) के लगातार आउटफ्लो का दबाव रहा.

यहां देखें मंगलवार को मार्केट की स्थिति

  • Nifty 50 करीब 30 अंक और BSE Sensex 118 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुले.
  • भारतीय रुपये का कमजोर होना बाजार की गिरावट की एक प्रमुख वजह रही.
  • विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) का भारतीय इक्विटी से फंड निकालना जारी रहा, जिससे तरलता पर दबाव बना.
  • कमजोर माहौल के बावजूद Nifty Midcap इंडेक्स 0.32% से ज्यादा की तेजी दिखा रहा था जो व्यापक बाजार में चुनिंदा खरीदारी का संकेत है.
  • Auto, FMCG, IT और Pharma जैसे सेक्टर हरे निशान में रहे जबकि Private Bank और Media सेक्टर में कमजोरी दिखी.

मार्केट एक्सपर्ट की सलाह

मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा के अनुसार, भारतीय बाजार तीनहरी मार झेल रहा है प्रमोटर बिकवाली, IPO पाइपलाइन जो तरलता खींच रही है और लगातार FPI निकासी. रुपये की कमजोरी ने स्थिति और खराब कर दी है. एनरिच मनी के CEO पोनमुडी आर. ने कहा कि निफ्टी 26,100 से 26,000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिखा रहा है. 26,300 के ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट ही बाजार में बड़ी तेजी ला सकता है.

Also Read: RBI की हरी झंडी के बाद Paytm का धमाल, शेयर पहुंचा 4 साल के हाई पर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel