15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले शेयर बाजार में दिवाली धमाल, सेंसेक्स में 411.18 अंकों की जोरदार उछाल

Stock Market: दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई. सेंसेक्स 411 अंक उछलकर 84,363 पर और निफ्टी 133 अंक बढ़कर 25,843 के स्तर पर बंद हुआ. रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों में 2-4% तक की बढ़त दर्ज की गई. विदेशी निवेशकों की खरीदारी, मजबूत तिमाही नतीजे और वैश्विक संकेतों ने बाजार को मजबूती दी. विशेषज्ञों के अनुसार, त्योहारी सीजन में बाजार में तेजी बरकरार रह सकती है.

Stock Market: दिवाली के मौके पर मंगलवार को मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत होने से पहले सोमवार 20 अक्टूबर, 2025 को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई. शेयर बाजार में यह तेजी विदेशी संस्थागत निवेशकों के सकारात्मक रुख और दूसरी तिमाही के दौरान कंपनियों के बेहतर नतीजों की वजह से देखने को मिली. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 411.18 या 0.49% की बढ़त के साथ 84,363.37 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी करीब 133.30 अंक या 0.52% अंक उछलकर 25,843.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया.

बड़े शेयरों ने बढ़त बनाई

सोमवार को शेयर बाजार के पूरे दिन भर के कारोबार में बड़े शेयरों ने बढ़त बनाई. रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयर दिन के टॉप गेनर्स में शामिल थे, जिनमें से हर एक में 2-4% की बढ़त हुई. एचडीएफसी बैंक के शेयर शुरुआती ट्रेडिंग में 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए, जिससे चार दिन की तेजी और बढ़ गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3.6% तक की तेजी देखी गई, जब कंपनी का दूसरी तिमाही मुनाफा 14.3% बढ़कर 22,092 करोड़ रुपये हो गया. इसकी वजह इसके तेल से लेकर केमिकल, रिटेल और डिजिटल बिजनेस में मजबूती रही.

सेंसेक्स में 19 शेयरों में उछाल

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से करीब 19 के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी रही, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टीसीएस, टाइटन, इन्फोसिसि, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड ट्रुबो, भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेशनल थर्मल पावचर कॉरपोरेशन, एशियन पेंट्स, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, उनमें आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एटर्नल, अदाणी पोर्ट्स, पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति सुजुकी इंडिया शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Diwali Shopping Tips: दिवाली में जरा संभल के करें ऑनलाइन शॉपिंग वर्ना लग जाएगा चूना, जानें ठगों से बचने के 5 जरूरी टिप्स

क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर के अनुसार, “दूसरी तिमाही के दौरान बड़ी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजों और त्योहारों को लेकर उम्मीद की वजह से भारतीय बाजार में सकारात्मक रुख बना रहा. वैश्विक स्तर पर सकारात्मक संकेतों ने निवेशकों का उत्साह और बढ़ाया, जिसमें अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड की बातें आसान हुईं और डिफेंस स्टॉक्स की वजह से यूरोपियन मार्केट में तेजी आई. इसके अलावा, कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेश प्रवाह में सुधार ने अक्टूबर में घरेलू बाजार को लिवाली बना दिया, जबकि लगातार तीन महीने से बिकवाली जारी थी. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और मिड-साइज फाइनेंशियल सर्विसेज ने बढ़त बनाई, जिन्हें दूसरी तिमाही नतीजों के मुताबिक संभावित एक्विजिशन और मार्जिन और एसेट क्वालिटी में सुधार का फायदा मिला. कच्चे तेल की घटती कीमतों और मजबूत होते भारतीय रुपये की वजह से ऑयल इंडस्ट्री को भी काफी फायदा हुआ.”

इसे भी पढ़ें: दिवाली पर आभूषण बाजार में धूम, धनतेरस में सोने-चांदी के साथ डायमंड की बढ़ी डिमांड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel