29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या करती है सोनम रघुवंशी? जानिए लाखों की कमाई और कारोबार का पूरा सच

Sonam Raghuvanshi: सोनम रघुवंशी इंदौर की एक व्यवसायिक परिवार से ताल्लुक रखती है और पारिवारिक प्लाईवुड कारोबार में एचआर प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाती थी. हाल ही में पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनका नाम सामने आने के बाद वे सुर्खियों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम की कमाई का मुख्य स्रोत पारिवारिक व्यवसाय है, जिसकी पहुंच इंदौर से लेकर गुजरात तक है.

Sonam Raghuvanshi: सोनम रघुवंशी इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. सोनम रघुवंशी एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती है, जो वर्षों से व्यापार में सक्रिय है और जिसका कारोबार लाखों-करोड़ों में है. उनका कार्य अनुभव और पारिवारिक बैकग्राउंड काफी प्रभावशाली है. उसके पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उसका नाम सामने आने के बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि सोनम रघुवंशी कौन है, क्या करती है और उसकी कमाई का जरिया क्या है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

इंदौर की व्यवसायिक परिवार से है सोनम रघुवंशी

सोनम रघुवंशी मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली है. उसका जन्म एक संपन्न व्यवसायिक परिवार में हुआ. उसके पिता देवी सिंह रघुवंशी इंदौर में एक स्थापित प्लाईवुड कंपनी के मालिक हैं. यह कंपनी प्लाईवुड निर्माण के क्षेत्र में काफी समय से कार्यरत है और इसका नाम स्थानीय व्यापार जगत में एक भरोसेमंद ब्रांड के रूप में लिया जाता है.

परिवार का प्लाईवुड बिजनेस

नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनम का परिवार न सिर्फ इंदौर में, बल्कि गुजरात में भी प्लाईवुड और डेकोरेटिव लैमिनेट का कारोबार करता है. गुजरात की यूनिट की जिम्मेदारी सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी के पास है. यह बिजनेस स्थानीय ही नहीं, बल्कि अंतरराज्यीय बाजार में भी अपनी पहचान बना चुका है. भारत में डेकोरेटिव लैमिनेट का बाजार 2024 में करीब 1.89 बिलियन डॉलर (लगभग 16,000 करोड़ रुपये) का रहा, जिससे यह स्पष्ट है कि सोनम का परिवार एक तेजी से बढ़ते उद्योग का हिस्सा है.

कंपनी में एचआर मैनेजमेंट संभालती है सोनम

रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनम रघुवंशी पारिवारिक बिजनेस में मानव संसाधन (एचआर) विभाग में सक्रिय भूमिका निभाती थी. वह कर्मचारियों की भर्ती, प्रशिक्षण और फैक्ट्री संचालन जैसी जिम्मेदारियां संभालती थी. वह न केवल अपने पिता की कंपनी में मानव संसाधन विभाग तक ही सीमित थी, बल्कि व्यावसायिक निर्णयों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थी.

लाखों की कमाई, लेकिन आंकड़े स्पष्ट नहीं

हालांकि, सोनम की कमाई के सटीक आंकड़े भी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह माना जा रहा है कि उसे एचआर की भूमिका के लिए वेतन या पारिवारिक लाभांश मिलता था. इसके अलावा, उनके पति राजा रघुवंशी स्कूल बस और कोचिंग ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़े हुए थे, जिससे सोनम की आर्थिक स्थिति और भी मजबूत हो सकती थी.

हत्या कांड और विवाद

राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में सोनम का नाम आने के बाद से उनके परिवार की प्रतिष्ठा और कारोबारी साख पर भी सवाल उठे हैं. मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर कर अपने पति की हत्या करवाई. यह आरोप न केवल गंभीर हैं, बल्कि इससे उनके परिवार के व्यवसाय पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

राजा रघुवंशी का कारोबार

राजा रघुवंशी का परिवार भी मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राजा रघुवंशी “रघुवंशी ट्रांसपोर्ट” नामक पारिवारिक व्यवसाय का हिस्सा थे, जो 2007 से संचालित हो रहा है. इस कंपनी का मुख्य काम स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को किराए पर बसें उपलब्ध कराना है. राजा अपने परिवार के सबसे छोटे बेटे के रूप में इस व्यवसाय को संभाल रहे थे और इसे चलाने में मेहनती और जिम्मेदार माने जाते थे.

इसे भी पढ़ें: ड्रैगन की दादागिरी पड़ गई कमजोर, ट्रंप के टैरिफ से घट गया निर्यात

11 मई को सोनम और राजा की हुई शादी

ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय उनके परिवार का प्रमुख कारोबार था और उनके दो बड़े भाई सचिन और विपिन भी इस संयुक्त परिवार का हिस्सा थे. राजा की शादी 11 मई 2025 को सोनम रघुवंशी से हुई थी. वह अपने पेशेवर जीवन में इस नए अध्याय की शुरुआत करने के लिए तैयार थे.

इसे भी पढ़ें: भारत पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज, जल सलामी से हुआ भव्य स्वागत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel