19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज, जल सलामी से हुआ भव्य स्वागत

MSC Irina: दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज एमएससी इरिना भारत के विणिंगम बंदरगाह पर पहुंचा. यह जहाज 24,346 टीईयू की क्षमता और 399.9 मीटर लंबाई के साथ दक्षिण एशियाई तट पर पहली बार आया है. पारंपरिक जल सलामी के साथ इसका स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित इस गहरे पानी वाले बंदरगाह के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. एमएससी इरिना का आगमन भारत को वैश्विक ट्रांसशिपमेंट और लॉजिस्टिक्स में नई ऊंचाई पर पहुंचाने की दिशा में अहम कदम है.

MSC Irina: दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज एमएससी इरिना (MSC Irina) सोमवार सुबह भारत के विणिंगम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह पर पहुंचा. यह जहाज दक्षिण एशिया के किसी बंदरगाह पर पहली बार आया है और इसके आगमन को भारत के लिए वैश्विक लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है.

जल सलामी से MSC इरिना का स्वागत

एमएससी इरिना ने सोमवार सुबह सुबह 8 बजे विणिंगम पोर्ट पर दस्तक दी. इसके स्वागत में पारंपरिक जल सलामी दी गई, जो भारत के समुद्री आतिथ्य की संस्कृति का प्रतीक है.

विणिंगम पोर्ट की क्षमता का पहला बड़ा परीक्षण

इस जहाज का आगमन विणिंगम गहरे पानी वाले बंदरगाह के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह वही बंदरगाह है, जिसका औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 मई 2025 को किया था. इस विशाल जहाज को हैंडल करना बंदरगाह की उच्च क्षमता और आधुनिक सुविधाओं को दर्शाता है.

एमएससी इरिना की तकनीकी खासियत और क्षमताएं

  • वहन क्षमता: 24,346 टीईयू (ट्वेंटी फुट एक्विवैलेंट यूनिट्स)
  • लंबाई: लगभग 399.9 मीटर
  • चौड़ाई: 61.3 मीटर
  • तुलना में, यह जहाज फीफा के एक मानक फुटबॉल मैदान से चार गुना लंबा है.
  • इसे एशिया और यूरोप के बीच भारी मात्रा में कंटेनर परिवहन के लिए डिजाइन किया गया है.

भारत की लॉजिस्टिक्स शक्ति में इजाफा

अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर कहा, “दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर जहाज एमएससी इरिना का विणिंगम बंदरगाह पर स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है. इसका दक्षिण एशिया में आगमन न सिर्फ विणिंगम के लिए, बल्कि भारत की ट्रांसशिपमेंट हैब के रूप में उभरती भूमिका का भी संकेत है.”

व्यापार और लॉजिस्टिक्स के लिए नया अध्याय

एमएससी इरिना के आगमन से यह स्पष्ट होता है कि भारत वैश्विक समुद्री व्यापार के नक्शे पर एक प्रमुख स्थान लेता जा रहा है. इस तरह के विशाल कंटेनर जहाजों को संभालने की क्षमता भारत को ट्रांसशिपमेंट और कंटेनर लॉजिस्टिक्स में एक मजबूत विकल्प बनाती है.

इसे भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड बाजार में जियो ब्लैकरॉक का जोरदार दस्तक, टॉप लीडरशिप का हो गया ऐलान

दक्षिण एशिया का गेटवे बना विणिंगम बंदरगाह

एमएससी इरिना का आगमन सिर्फ एक जहाज के आने की घटना नहीं, बल्कि भारत की समुद्री क्षमताओं, लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और वैश्विक व्यापार में भूमिका की पुष्टि है. विणिंगम बंदरगाह अब केवल एक नया पोर्ट नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया का गेटवे बनने की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है.

इसे भी पढ़ें: ड्रैगन की दादागिरी पड़ गई कमजोर, ट्रंप के टैरिफ से घट गया निर्यात

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel