Silver Price 3 January 2026: चांदी की कीमतों ने बीते साल निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है और नए साल की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई है. कभी-कभार गिरावट के बावजूद चांदी लगातार ऊंचे स्तर पर बनी हुई है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के चलते चांदी एक बार फिर चर्चा में है.
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक शुक्रवार को बाजार बंद होने तक चांदी की कीमत 2,34,550 रुपये प्रति किलोग्राम रही. चूंकि वीकेंड में बाजार बंद है, इसलिए यही रेट शनिवार और रविवार को लागू रहेगा. गुडरिटर्न्स के अनुसार आज भारत में चांदी का भाव बढ़कर 2,42,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सभी टैक्स मिलाकर चांदी 2,41,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
अंतरराष्ट्रीय और एमसीएक्स बाजार
विदेशी बाजार में हाजिर चांदी 74.52 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ गई. MCX पर मार्च 2026 की चांदी का वायदा भाव बढ़कर 2,40,852 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. गौरतलब है कि 29 दिसंबर को चांदी ने 2,54,174 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, लखनऊ समेत अधिकांश शहरों में चांदी का भाव करीब ₹2,42,100 प्रति किलो बना हुआ है. वहीं चेन्नई, केरल, हैदराबाद और भुवनेश्वर जैसे शहरों में चांदी ₹2,60,100 प्रति किलो तक पहुंच चुकी है.
एक्सपर्ट्स की राय
पीटीआई-भाषा के मुताबिक एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि 2025 में चार दशकों की सबसे मजबूत सालाना बढ़त के बाद 2026 की शुरुआत भी चांदी के लिए सकारात्मक रही है. विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक अनिश्चितता, औद्योगिक मांग और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण चांदी की कीमतों में आगे भी मजबूती बनी रह सकती है.बाजार जानकारों का मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों में सोने के साथ-साथ चांदी भी निवेश के लिहाज से मजबूत विकल्प बनी रह सकती है.
Also Read: सुबह-सुबह सोने ने चौंकाया! 3 जनवरी 2026 को अचानक बदले दाम, देखें अपने शहर का रेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

