12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त, एफपीआई की खरीदारी बरकरार

Share Market: बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने एएनआई को बताया, "भारतीय बाजारों में पिछले कुछ दिनों से एफपीआई कैश मार्केट में मजबूत खरीदारी देखी जा रही है, लेकिन कल बाजार ने दिन के अंत में अपनी स्मार्ट बढ़त को गंवा दिया.

Share Market: बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों में स्थिरता देखी गई क्योंकि पिछले सात कारोबारी सत्रों में हुई बढ़त के बाद सूचकांक संतुलित होते नजर आए. हालाँकि, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) का प्रवाह जारी है. निफ्टी 50 इंडेक्स 23,700.95 पर खुला, जिसमें 32.30 अंकों या 0.14 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. वहीं, बीएसई सेंसेक्स लगभग सपाट रहकर 78,021.45 पर खुला.

बाजार विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों का मानना है कि अप्रैल 2 को संभावित व्यापारिक व्यवधान को बाजार पहले ही अपने आकलन में शामिल कर चुका है, जिससे निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं. “सावधानीपूर्वक आशावाद” मौजूदा बाजार धारणा को परिभाषित करता है.

बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने एएनआई को बताया, “भारतीय बाजारों में पिछले कुछ दिनों से एफपीआई कैश मार्केट में मजबूत खरीदारी देखी जा रही है, लेकिन कल बाजार ने दिन के अंत में अपनी स्मार्ट बढ़त को गंवा दिया. अप्रैल 2 को सभी टैरिफ की स्पष्टता नहीं मिलेगी, लेकिन यह संगठित अव्यवस्था और 80 वर्षों के आर्थिक ढांचे के बदलाव का संकेत देता है, जिसे ट्रंप 2.0 के रूप में देखा जा रहा है. हम अप्रैल 2 के करीब पहुंच रहे हैं, ऐसे में अनिश्चितता और अस्थिरता बढ़ सकती है, लेकिन बाजार अनुभवी खिलाड़ियों की तरह वास्तविक घटनाक्रम पर ध्यान देंगे और विरोधी की चकमा देने वाली चालों को नजरअंदाज करेंगे.”

प्रमुख स्टॉक्स का प्रदर्शन

निफ्टी 50 के शीर्ष लाभार्थियों में पॉवर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ग्रासिम शामिल थे, जबकि शीर्ष नुकसान उठाने वालों में अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और इंफोसिस प्रमुख रहे. विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार अप्रैल 2 की प्रतीक्षा कर रहा है, जिसे लेकर निवेशक “अनिश्चितता के अंधेरे में उड़ान भरने” जैसा अनुभव कर रहे हैं. अप्रैल 2 को डोनाल्ड ट्रंप नई टैरिफ नीतियों की घोषणा करेंगे, जिससे बाजार की दिशा पर बड़ा असर पड़ सकता है.

एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च प्रमुख अक्षय चिंचलकर ने बताया, “कल निफ्टी लगातार सातवें दिन बढ़त पर बंद हुआ, लेकिन अपने अधिकांश इंट्रा-डे लाभ गंवा बैठा. इसके अतिरिक्त, छोटे और मिडकैप बेंचमार्क्स में notable गिरावट देखी गई और उनमें स्पष्ट bearish patterns देखे गए. कल का उच्चतम स्तर यहां से अहम होगा. यदि निफ्टी 23,402 के नीचे गिरता है, तो अल्पकालिक धारणा bearish हो सकती है.”

एशियाई बाजारों का हाल

अन्य एशियाई बाजारों में सभी प्रमुख सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.29 प्रतिशत बढ़ा, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.34 प्रतिशत ऊपर था, ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.13 प्रतिशत ऊपर रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.

Also Read: Ayushman Bharat Yojana में शामिल होंगे डिलीवरी वर्कर्स, स्वास्थ्य सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा, सरकार ने की बड़ी घोषणा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel