10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडिगो का बड़ा ऐलान, फरवरी से शुरू होंगी दिल्ली से लंदन हीथ्रो नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स

IndiGo Flights: इंडिगो ने फरवरी 2026 से दिल्ली से लंदन हीथ्रो के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है. यह सेवा 2 फरवरी 2026 से सप्ताह में पांच दिन बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित होगी. यात्रियों को स्ट्रेच और इकोनॉमी क्लास का विकल्प मिलेगा. नई उड़ानों से भारत और यूके के बीच यात्रा आसान, तेज और किफायती होगी, जिससे व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

Indigo Flights: हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने दिल्ली से लंदन हीथ्रो के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है. यह सीधी सेवा 2 फरवरी 2026 से शुरू होगी. इससे भारत और इंग्लैंड के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स के झंझट से छुटकारा मिलेगा और यात्रा का समय भी कम होगा.

सप्ताह में पांच दिन उड़ान

इंडिगो इस रूट पर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान का इस्तेमाल करेगी. एयरलाइन की योजना सप्ताह में पांच दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार) इन उड़ानों को संचालित करने की है. लंबी दूरी की इन उड़ानों के लिए इंडिगो ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक और आरामदायक विमान को चुना है.

स्ट्रेच और इकोनॉमी क्लास का विकल्प

नई दिल्ली से लंदन हीथ्रो विमानसेवा में यात्रियों को दो प्रकार के सीटिंग ऑप्शन मिलेंगे. इनमें इंडिगो स्ट्रेच (अधिक लेगरूम और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ) और इकोनॉमी क्लास शामिल हैं. एयरलाइन का दावा है कि वह किफायती किराये के साथ बेहतर यात्रा अनुभव देने पर फोकस बनाए रखेगी.

क्या रहेगा उड़ानों का शेड्यूल

दिल्ली से लंदन जाने वाली उड़ान 6ई 0003 सुबह 9:40 बजे दिल्ली से रवाना होगी और स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:55 बजे लंदन हीथ्रो पहुंचेगी. वहीं, वापसी की उड़ान 6ई 0004 लंदन से शाम 5:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह समय-सारिणी बिजनेस और टूरिज्म यात्रियों दोनों के लिए सुविधाजनक मानी जा रही है.

लंदन रूट पर इंडिगो की मौजूदगी और मजबूत

इंडिगो पहले से ही मुंबई से लंदन हीथ्रो के बीच प्रतिदिन उड़ानें संचालित कर रही है. दिल्ली रूट जुड़ने के बाद लंदन के लिए एयरलाइन की कुल साप्ताहिक उड़ानों की संख्या बढ़कर 12 हो जाएगी. इससे इंडिगो की यूके मार्केट में स्थिति और मजबूत होगी.

क्या कहते हैं इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स

इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि दिल्ली से लंदन सीधी उड़ान शुरू होने से भारत और यूके के बीच यात्रा के विकल्प बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह सेवा व्यापार, पर्यटन और परिवार व मित्रों से मिलने के लिए बढ़ती मांग को पूरा करेगी. उन्होंने यह भी दोहराया कि इंडिगो अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सुलभ और किफायती बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

अंतरराष्ट्रीय विस्तार की व्यापक रणनीति

यह नया रूट इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजना का हिस्सा है. हाल के महीनों में एयरलाइन ने देनपासर, क्राबी, हनोई, ग्वांगझू और मैनचेस्टर जैसे गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू की हैं. इसके अलावा, जनवरी 2026 से एथेंस के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की जा चुकी है. पिछले एक साल में इंडिगो ने 10 नए अंतरराष्ट्रीय गंतव्य और 30 से अधिक नए अंतरराष्ट्रीय रूट जोड़े हैं.

इसे भी पढ़ें: Leave Funny Tips: 3 दिन की छुट्टी पर 12 दिन कैसे मारना है बंक? वायरल हो रहा 2026 का लीव प्लानर

किफायती किराया और समय पर उड़ान

कंपनी का मुख्य उद्देश्य किरायों को किफायती बनाए रखना और ऑन-टाइम परफॉर्मेंस को मजबूत करना है. दिल्ली से लंदन हीथ्रो रूट पर उड़ानें नॉर्थ अटलांटिक एयरवेज से लीज पर लिए गए विमानों के जरिए संचालित की जाएंगी, जिससे लंबी दूरी की उड़ानों में परिचालन क्षमता बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें: Cheaper Loan: आपको सस्ता होम लोन लेना है तो फटाफट जाइए यूनियन बैंक, घट गई इंट्रेस्ट रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel