Cheaper Loan: क्या आप सस्ते होम लोन, पर्सनल लोन या फिर कार लोन लेना चाहते हैं? अगर हां, तो फटाफट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जाइए. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से दिसंबर महीने की शुरुआत में रेपो रेट में कटौती के बाद आम ग्राहकों के लिए राहत की खबर सामने आई है. सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने चुनिंदा रिटेल लोन प्रोडक्ट पर ब्याज दरों में कमी का ऐलान किया है. बैंक के इस फैसले से होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन लेने वालों को सीधा फायदा मिलेगा और उनकी ईएमआई पहले के मुकाबले कम होगी.
आरबीआई की रेपो रेट कटौती का असर
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यह कदम आरबीआई की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद उठाया है. इस महीने रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.25% या 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. इसके बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों की समीक्षा शुरू की. अब यूनियन बैंक ने भी ग्राहकों को राहत देते हुए ब्याज दरें घटा दी हैं. बैंक के अनुसार, नई दरें 18 दिसंबर 2025 से प्रभावी हो चुकी हैं.
होम लोन हुआ और सस्ता
संशोधित दरों के तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आवास ऋण यानी होम लोन पर ब्याज दरों में 0.30% की कटौती की है. अब बैंक का होम लोन 7.15% सालाना से शुरू होगा, जो पहले 7.45% सालाना था. इससे नए होम लोन लेने वालों के साथ-साथ फ्लोटिंग रेट वाले मौजूदा ग्राहकों की ईएमआई में भी कमी आने की संभावना है.
कार और टू व्हीलर के लोन पर भी राहत
कार या दोपहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए भी अच्छी खबर है. यूनियन बैंक ने वाहन कर्ज की ब्याज दरों में 0.40% की कटौती की है. अब वाहन लोन की शुरुआती दर 7.50% सालाना होगी, जबकि पहले यह 7.90% सालाना थी. इससे ऑटो सेक्टर में मांग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
पर्सनल लोन पर सबसे बड़ी कटौती
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने व्यक्तिगत जरूरतों के लिए लिए जाने वाले पर्सनल लोन पर सबसे बड़ी राहत दी है. पर्सनल लोन की ब्याज दर में 1.60% की कटौती की गई है. अब यह 8.75 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होगी, जो पहले 10.35% सालाना थी. यह कटौती उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगी, जो शादी, इलाज या अन्य व्यक्तिगत खर्चों के लिए कर्ज लेना चाहते हैं.
ग्रीन फाइनेंस पर अतिरिक्त छूट
इसके अलावा, बैंक ‘ग्रीन फाइनेंस’ को बढ़ावा देने के लिए पात्र आवास ऋण और वाहन कर्ज पर 0.10% सालाना की अतिरिक्त छूट भी दे रहा है. यह छूट पर्यावरण के अनुकूल परियोजनाओं और वाहनों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Leave Funny Tips: 3 दिन की छुट्टी पर 12 दिन कैसे मारना है बंक? वायरल हो रहा 2026 का लीव प्लानर
ग्राहकों के लिए क्या है संकेत
विशेषज्ञों का मानना है कि ब्याज दरों में यह कटौती कर्ज लेने के लिए अनुकूल माहौल बनाती है. यदि आप नया घर खरीदने, वाहन लेने या पर्सनल लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है. हालांकि, लोन लेने से पहले अपनी आय, ईएमआई क्षमता और लंबी अवधि की वित्तीय योजना को ध्यान में रखना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें: Sona Chandi Bhav: सोना-चांदी में रिकॉर्ड बनाने का लगा चैलेंज, गोल्ड पहुंचा नए शिखर पर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

