10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Leave Funny Tips: 3 दिन की छुट्टी पर 12 दिन कैसे मारना है बंक? वायरल हो रहा 2026 का लीव प्लानर

Leave Funny Tips: साल 2026 के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फनी लीव प्लानर नौकरीपेशा लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आया है. इस स्मार्ट प्लानिंग से सिर्फ 3 छुट्टियां लेकर 12 दिन तक का लंबा ब्रेक लिया जा सकता है. जनवरी से दिसंबर तक त्योहारों और वीकेंड का सही इस्तेमाल कर कम लीव में ज्यादा घूमने-फिरने का मौका मिलेगा. यह लीव प्लानर ऑफिस कर्मचारियों के लिए साल 2026 को यादगार बनाने का मजेदार तरीका बता रहा है.

Leave Funny Tips: साल 2025 अब विदा लेने वाला है और साल 2026 दस्तक देने को तैयार है. अगर आप कामकाजी हैं, तो आपके लिए साल बदलना कोई मायने नहीं रखता. क्योंकि, आपके पास पूरे साल में कोई ऐसी छुट्टी नहीं मिलती, जिससे आप परिवार के साथ कहीं घूमने-फिरने जाएं. हर साल कैलेंडर देखकर यह सोचते हैं कि काश छुट्टियां थोड़ी और मिल जातीं. मगर, जनाब घबराने की जरूरत नहीं है. आने वाला नया साल 2026 आपके लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 2026 का लीव प्लानर बता रहा है कि थोड़ी सी अक्ल, सही टाइमिंग और कुछ स्मार्ट छुट्टियों से आप ऑफिस को बिना नाराज़ किए लंबा ब्रेक ले सकते हैं. आइए, महीने-दर-महीने जानते हैं कि कैसे कम छुट्टियों में ज्यादा मौज कैसे की जा सकती है.

सोशल मीडिया पर लीव प्लानर वायरल

साल 2026 के आने से पहले फनी लीव प्लानर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराना ट्विटर) पर एक यूजर धनुष नेहरू ने साल 2026 का फनी लीव प्लानर पोस्ट किया है. इस पर लोग एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. अपने पोस्ट की हेडिंग में उन्होंने अल्टीमेट इंडिया लीव प्लानर 2026 लिखा है और जनवरी से लेकर दिसंबर तक किस महीने में एक राष्ट्रीय अवकाश पर तीन या चार दिन मौज-मस्ती की जा सकती है, उसका विश्लेषण्ण के साथ टिप्स बताया गया है.

जनवरी की 3 छुट्टियों में 12 दिन की मस्ती

नया साल शुरू होते ही जनवरी छुट्टियों के मामले में जैकपॉट साबित हो सकता है. 1 जनवरी (गुरुवार) को नए साल की छुट्टी है. अगर आप 2 जनवरी (शुक्रवार) की छुट्टी लेते हैं, तो 3 और 4 जनवरी के वीकेंड के साथ आपको लगातार 4 दिन मिल जाते हैं. इसी तरह 15 जनवरी (गुरुवार) पोंगल या मकर संक्रांति और 26 जनवरी (सोमवार) गणतंत्र दिवस के आसपास सिर्फ एक-एक दिन की छुट्टी लेकर तीन बार चार-चार दिन का ब्रेक बनाया जा सकता है. कुल मिलाकर जनवरी में सिर्फ 3 राष्ट्रीय अवकाश में 12 दिन बड़े आराम से मौज-मस्ती की जा सकती है.

अप्रैल में मेगा ब्रेक या मिनी ट्रिप

अप्रैल उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो लंबी छुट्टी प्लान करना चाहते हैं. धनुष नेहरू ने अपने पोस्ट में लिखा है कि 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे है. अगर आप 30 मार्च से 2 अप्रैल और 6 से 9 अप्रैल तक छुट्टियां ले लेते हैं, तो आपको लगभग 14 दिन का मेगा ब्रेक मिल सकता है. अगर इतना लंबा ब्रेक संभव न हो, तो ईस्टर और तमिल नव वर्ष के आसपास 4–5 दिन की छुट्टियां भी आसानी से बनाई जा सकती हैं.

मई में कम छुट्टी, ज्यादा सुकून

उन्होंने अपने लीव प्लानर में लिखा है कि मई में भी छुट्टियों के दो शानदार मौके हैं. 1 मई (शुक्रवार) मजदूर दिवस और 28 मई (गुरुवार) बकरीद है. आप चाहें, तो दोनों के साथ सिर्फ एक-एक दिन की छुट्टी लेकर चार-चार दिन का लंबा वीकेंड बनाया जा सकता है. यह महीना छोटे ट्रिप या फैमिली टाइम के लिए बेस्ट है.

अगस्त में छुट्टियों की बहार

अगस्त में ओणम (26 अगस्त, बुधवार) छुट्टियों का मुख्य आकर्षण है. अगर आप 24-25 और 27-28 अगस्त की छुट्टी लेते हैं, तो वीकेंड के साथ मिलाकर 7 दिन का फेस्टिव ब्रेक मिल सकता है. कम छुट्टी लेने वालों के लिए 4 दिन का ऑप्शन भी मौजूद है.

सितंबर में गणेश चतुर्थी का स्मार्ट इस्तेमाल

सितंबर में गणेश चतुर्थी (14 सितंबर, सोमवार) के आसपास सिर्फ 2 दिन की छुट्टी लेकर 5 दिन का ब्रेक निकाला जा सकता है. यह महीना उन लोगों के लिए अच्छा है, जो साल के बीच में एक रिफ्रेशिंग ब्रेक चाहते हैं.

अक्टूबर छुट्टियों का सुपरहिट महीना

अक्टूबर छुट्टियों का सुपरस्टार है. 2 अक्टूबर (शुक्रवार) गांधी जयंती से लेकर आयुध पूजा और विजयादशमी तक कई मौके मिलते हैं. अगर आप 12 से 16 अक्टूबर तक छुट्टियां लेते हैं, तो वीकेंड और त्योहारों के साथ 16 दिन तक का लंबा ब्रेक संभव है. कम छुट्टी लेने वालों के लिए 4–5 दिन के विकल्प भी मौजूद हैं.

नवंबर में दिवाली पर धमाकेदार ब्रेक

दिवाली (9 नवंबर, सोमवार) नवंबर को खास बना देती है. अगर आप 10 से 13 नवंबर तक छुट्टियां लेते हैं, तो आपको 9 दिन का शानदार दिवाली ब्रेक मिल सकता है. थोड़ा और एक्स्ट्रा प्लान करने पर 16 दिन तक की छुट्टियां भी निकाली जा सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: Year Ender: चांदी ने दी सोने और शेयर बाजार को दी पटखनी! साल 2025 में कीमतों में 130% उछाल

दिसंबर में साल का सबसे आसान ब्रेक

25 दिसंबर (शुक्रवार) क्रिसमस के साथ वीकेंड जुड़ने से बिना कोई छुट्टी लिए 3 दिन का ब्रेक मिल जाता है. अगर आप 21 से 24 दिसंबर तक छुट्टियां लेते हैं, तो साल के अंत में 11 से 13 दिन का लंबा न्यू ईयर ब्रेक भी प्लान किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: नौकरी हो तो ऐसी! सिर्फ 5 साल काम और 1.5 करोड़ का घर, सोशल मीडिया पर मचा है तहलका

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel