13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stock Market News : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी भी फिसले, रुपया 18 पैसे मजबूत

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर शुरुआती कारोबार में दो फीसदी के नुकसान में रहे. हालांकि, कंपनी ने एक दिन पहले ही दिसंबर तिमाही के अपने नतीजे घोषित किए थे, जिसमें उसने शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये रहने की जानकारी दी.

मुंबई : वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में आईटी एवं बैंकिंग शेयरों में बिकवाली होने से शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में गिरावट दर्ज की गई. विदेशी निवेशकों के भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी रखने से भी घरेलू शेयर बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ा. हालांकि, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखी गई.

243 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 243 अंक गिरकर 60,504.30 अंक पर आ गया. वहीं, एनएसई का निफ्टी 61.75 अंक गिरकर 18,039.45 अंक पर कारोबार कर रहा था. पिछले कारोबारी दिन पर सेंसेक्स 846.94 अंक चढ़कर 60,747.31 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 241.75 अंक की बढ़त के साथ 18,101.20 अंक पर रहा था. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

टीसीएस के शेयर में दो फीसदी गिरावट

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर शुरुआती कारोबार में दो फीसदी के नुकसान में रहे. हालांकि, कंपनी ने एक दिन पहले ही दिसंबर तिमाही के अपने नतीजे घोषित किए थे, जिसमें उसने शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये रहने की जानकारी दी. दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, टाइटन और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में बढ़त देखी गई.

विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी का सिलसिला जारी

एशिया के अन्य बाजारों में सोल और टोक्यो बढ़त पर कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और हांगकाग में गिरावट का रुख रहा. अमेरिका के शेयर बाजार सोमवार को मिले-जुले कारोबार के साथ बंद हुए थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत घटकर 79.32 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी रखा है. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 203.13 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की.

Also Read: Share Market Today: कोरोना के डर से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 981 अंक और लुढ़का
डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत

कच्चे तेल के दाम में नरमी आने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे मजबूत होकर 82.17 के भाव पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की लगातार निकासी होने और घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी का रुख रहने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हो रही है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजारों में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.20 के भाव पर खुला और फिर यह 82.17 के स्तर पर भी पहुंच गया. इस तरह पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपये में 18 पैसे की मजबूती दर्ज की गई. सोमवार को रुपया 82.35 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 फीसदी बढ़कर 103.21 पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें