22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिजिटल गोल्ड को लेकर SEBI ने दी चेतावनी, कहा- जोश में ना खोए होश!

SEBI: हर दिन बढ़ती डिजिटल दुनिया में जहां सब कुछ ऑनलाइन हो गया है, अब सोना भी डिजिटल रूप में बिक रहा है. “डिजिटल गोल्ड” सुनने में जितना आसान और सुरक्षित लगता है, हकीकत उतनी ही चौंकाने वाली है. सोशल मीडिया पर चल रहे इन ऑफर्स के पीछे क्या कोई छिपा खतरा है? क्या आपकी मेहनत की कमाई वाकई सुरक्षित है? SEBI ने जो चेतावनी जारी की है, वो हर निवेशक के लिए आंखें खोल देने वाली है. जानिए क्यों “डिजिटल गोल्ड” के पीछे छिपा है एक बड़ा रिस्क, और कैसे आप कर सकते हैं समझदारी से असली निवेश.

SEBI: आजकल हर चीज डिजिटल हो रही है, फिर चाहे पैसे हों या सोना. सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर “डिजिटल गोल्ड” या “ई-गोल्ड” का नाम तेजी से फैल रहा है. लोग इसे असली सोने का आसान डिजिटल रूप मानकर निवेश कर रहे हैं. लेकिन अब बाजार नियामक SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने साफ चेतावनी दी है की डिजिटल गोल्ड में निवेश करना खतरे से खाली नहीं है.

आखिर क्या कहा SEBI ने?

SEBI ने शनिवार को बयान जारी करते हुए बताया कि डिजिटल गोल्ड या ई-गोल्ड उसके नियामक ढांचे के अंदर नहीं आते है. यानी इन पर SEBI का कोई नियंत्रण नहीं है. ये न तो “सिक्योरिटी” के रूप में मान्यता प्राप्त हैं और न ही “कमोडिटी डेरिवेटिव” के रूप में है. इस वजह से ऐसे निवेश पूरी तरह अनियमित हैं.

ALSO READ: AI की दुनिया से स्टॉक मार्केट तक: Capillary Technologies का धमाकेदार IPO आने को है तैयार

क्यों है इसमें खतरा?

डिजिटल गोल्ड को प्रमोट करने वाले कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स दावा करते हैं कि यह असली सोने जितना ही सुरक्षित है. लेकिन सच्चाई ये है कि ऐसे निवेश में धोखाधड़ी, तकनीकी खराबी या पैसे डूबने का खतरा ज्यादा होता है. अगर कोई कंपनी या वेबसाइट बंद हो जाए, तो निवेशकों के पास अपने पैसे वापस पाने का कोई गारंटीड तरीका नहीं रहता है.

अगर सोने में निवेश करना है तो क्या करें?

SEBI ने निवेशकों को सलाह दी है कि अगर वे सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो Sebi-नियंत्रित साधनों का इस्तेमाल करें. जैसे Gold Exchange Traded Funds (ETFs), कमोडिटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स या Electronic Gold Receipts जो शेयर बाजार में ट्रेड किए जाते हैं. ये सभी निवेश तरीके सेबी के नियमानुसार चलते हैं और इनमें निवेशकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाती है.

ALSO READ: Fujiyama Power Systems: 600 करोड़ रुपये के IPO से बाजार में मचने वाली है हलचल!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel