Capillary Technologies IPO: भारत में टेक्नोलॉजी कंपनियों के बीच एक और बड़ा नाम अब शेयर बाजार में दस्तक देने जा रहा है. बेंगलुरु की Capillary Technologies India अपने पहले पब्लिक इश्यू यानी IPO को 14 नवंबर से लॉन्च करने की तैयारी में है. यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और क्लाउड-आधारित सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के जरिए ब्रांड्स को अपने ग्राहकों से जोड़ने का काम करती है. आसान भाषा में कहें तो Capillary ऐसी टेक कंपनी है जो व्यवसायों को ग्राहकों की वफादारी बढ़ाने और बेहतर अनुभव देने में मदद करती है.
कब खुलेगा और कब बंद होगा IPO?
बेंगलुरु की SaaS (Software-as-a-Service) कंपनी Capillary Technologies India अपना पहला IPO लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने 7 नवंबर को कंपनियों के रजिस्ट्रार के साथ अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल किया है. IPO का एंकर बुक 13 नवंबर को खुलेगा, जबकि आम निवेशकों के लिए ये 14 नवंबर से 18 नवंबर तक खुला रहने वाला है. शेयर अलॉटमेंट 19 नवंबर को फाइनल होगा और कंपनी के शेयर 21 नवंबर से BSE और NSE पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंने वाले है.
कितनी फंडिंग जुटाएगी कंपनी?
कंपनी इस IPO के जरिए कुल 345 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. इसमें 345 करोड़ रुपये का हिस्सा फ्रेश इशू होगा, जबकि प्रमोटर Capillary Technologies International और इन्वेस्टर Trudy Holdings अपनी लगभग 92.28 लाख शेयर बेचने वाले है. इससे पहले कंपनी ने जून में जो DRHP फाइल किया था, उसमें 430 करोड़ रुपये का फ्रेश इशू और 1.83 करोड़ शेयरों का offer-for-sale शामिल था, जिसे अब घटा दिया गया है.
पैसे कहां खर्च होंगे?
कंपनी जुटाई गई राशि में से लगभग 143 करोड़ रुपये क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर, 71.6 करोड़ रुपये रिसर्च और प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर, और 10.3 करोड़ रुपये कंप्यूटर सिस्टम खरीदने में लगाने वाली है. बाकी रकम इनऑर्गेनिक ग्रोथ और जनरल कॉर्पोरेट पर्पस के लिए इस्तेमाल की जाने वाली है.
ALSO READ: Fujiyama Power Systems: 600 करोड़ रुपये के IPO से बाजार में मचने वाली है हलचल!
कंपनी का बिजनेस और परफॉर्मेंस कैसा है?
Aneesh Reddy Boddu द्वारा स्थापित Capillary Technologies, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित customer engagement और loyalty solutions बनाती है. भारत में इसका कोई सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह Salesforce, Adobe, HubSpot जैसी कंपनियों से कंपटीट करती है. वित्तीय वर्ष 2025 के पहले छह महीनों में कंपनी ने 1.03 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसे 6.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की आय भी 25% बढ़कर 359.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
IPO को कौन मैनेज कर रहा है?
इस इश्यू का प्रबंधन JM Financial, IIFL Capital Services और Nomura Financial Advisory and Securities (India) कर रहे हैं. Capillary Technologies का यह IPO भारतीय टेक मार्केट में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब SaaS सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और AI-आधारित समाधान की मांग लगातार बढ़ती जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

