November Bank Holiday: अगर आज यानी 8 नवंबर को आपको बैंक का कोई जरूरी काम निपटाना है, तो ये खबर आपके लिए अहम है. आज देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे क्योंकि ये महीना का दूसरा शनिवार है. आरबीआई (RBI) के छुट्टी कैलेंडर के मुताबिक, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है. इसलिए आज बैंक के सभी ब्रांच बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी.
क्यों है आज बैंक की छुट्टी?
आरबीआई के नियमों के अनुसार, हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में काम नहीं होता है. इस बार 8 नवंबर को दूसरा शनिवार पड़ने की वजह से बैंक बंद हैं. साथ ही आज कर्नाटक के महान संत और कवि श्री कनकदास जयंती भी है. हालांकि ये छुट्टी सिर्फ कर्नाटक राज्य के लिए होती है, लेकिन क्योंकि आज शनिवार भी है, इसलिए पूरे देश में बैंक बंद हैं.
क्या ऑनलाइन सेवाओं पर असर पड़ेगा?
अगर आप सोच रहे हैं कि बैंक बंद होने से सारे काम रुक जाएंगे, तो ऐसा नहीं है. ग्राहक आज भी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई (UPI) और एटीएम के जरिए अपने सारे जरूरी काम कर सकते हैं. सिर्फ चेक क्लियरिंग और बैंक काउंटर से होने वाले काम नहीं हो पायेगें. यानी अगर आपने चेक जमा किया है तो उसकी प्रोसेसिंग अगले कार्य दिवस में होगी.
ALSO READ: Britannia: बिस्किट की बादशाह कंपनी का नया अवतार, मार्केट में लेकर आ रही है प्रोटीन ड्रिंक
आगे कब रहेंगी बैंक की छुट्टियाँ?
इस महीने बैंकों की अगली छुट्टी 22 नवंबर को पड़ेगी, जो चौथा शनिवार है. वहीं 9, 16, 23 और 30 नवंबर को रविवार होने के कारण भी बैंक बंद रहने वाले है. बाकी दिनों में यानी 15 और 29 नवंबर को बैंक खुले रहेंगे, इसलिए अगर आपको कोई जरूरी काम करना है तो इन तारीखों पर प्लान कर सकते हैं.
बैंकिंग टाइमिंग क्या है?
देश के ज्यादातर बैंक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक काम करते हैं. कुछ निजी बैंक जैसे HDFC, ICICI, Axis और Yes Bank थोड़ी जल्दी यानी 9:30 बजे से काम शुरू करते हैं. वहीं Canara Bank का समय आम तौर पर 10 बजे से 3:30 बजे तक होता है. इसलिए जब भी आप बैंक जाएं, अपने ब्रांच का समय पहले ही चेक कर लें.
ALSO READ: PM Kisan 21वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, इस दिन सरकार डालेगी आपके खाते में पैसे
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

