22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fujiyama Power Systems: 600 करोड़ रुपये के IPO से बाजार में मचने वाली है हलचल!

Fujiyama Power Systems: सोलर एनर्जी की दुनिया में धूम मचाने वाली Fujiyama Power Systems अब शेयर बाजार में अपनी एंट्री को तैयार है, और निवेशकों के बीच इसको लेकर जबरदस्त उत्सुकता है. कंपनी की तेजी से बढ़ती कमाई और मुनाफे ने बाजार का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 13 नवंबर से खुलने वाला यह IPO अगले हफ्ते का सबसे चर्चित ऑफर माना जा रहा है. खास बात यह है कि Fujiyama अपनी फंडिंग का बड़ा हिस्सा नए सोलर प्लांट और लिथियम बैटरी यूनिट में लगाने जा रही है. क्या यह IPO अगले मल्टीबैगर की शुरुआत साबित होगा? बाजार में सबकी नजरें इसी पर हैं.

Fujiyama Power Systems: सोलर एनर्जी सेक्टर में एक और बड़ा नाम अब बाजार में दस्तक देने जा रहा है. Fujiyama Power Systems, जो सोलर इन्वर्टर, पैनल और बैटरी बनाने के लिए जानी जाती है, जल्द ही Dalal Street पर अपने IPO के जरिए एंट्री कर रही है. लगातार बढ़ती ग्रीन एनर्जी की मांग और कंपनी के मजबूत ग्रोथ रिकॉर्ड को देखते हुए निवेशकों की नजरें इस इश्यू पर टिकी हैं. अगर आप आने वाले सालों में तेजी से बढ़ते सोलर बिजनेस में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो यह IPO आपके लिए दिलचस्प मौका हो सकता है.

कब खुलेगा IPO और कितने दिन रहेगा?


नोएडा की सोलर इन्वर्टर, पैनल और बैटरी बनाने वाली कंपनी Fujiyama Power Systems अब शेयर बाजार में अपनी एंट्री के लिए तैयार है. कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 13 नवंबर को खुलेगा और 17 नवंबर तक निवेशक इसमें पैसा लगा सकते है. इसका एंकर बुक 12 नवंबर को खुलेगा, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 20 नवंबर को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर होने वाली है.

कितना फंड जुटाएगी कंपनी?


कंपनी ने 7 नवंबर को दाखिल किए गए RHP के मुताबिक, कुल 600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसमें से कुछ रकम नई इक्विटी शेयरों की बिक्री से आएगी, जबकि प्रमोटर पवन कुमार गर्ग और योगेश दूआ 1 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचने वाले है. पहले यह संख्या 2 करोड़ शेयर थी, लेकिन इसे घटाया गया है.

कहां खर्च होगा IPO से जुटाया पैसा?


कंपनी जुटाए गए पैसों में से 180 करोड़ रुपये मध्य प्रदेश के रतलाम में नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने में लगाएगी, जहां सोलर इन्वर्टर, पैनल और लिथियम-आयन बैटरियां बनाई जाएंगी. 275 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में इस्तेमाल होंगे, जबकि बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए रखी जाएगी.

ALSO READ: November Bank Holiday: क्या आज आप बैंक जाने वाले हैं? तो जरा रुकिए और जान लीजिए, कहीं बैंक बंद तो नहीं!

कंपनी का परफॉर्मेंस कैसा रहा है?


Fujiyama Power Systems ने जून 2025 की तिमाही में 597.3 करोड़ रुपये की आय पर 67.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. वहीं, मार्च 2025 को खत्म वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 245% बढ़कर 156.4 करोड़ रुपये पहुंच गया था, जबकि पिछले साल यह 45.3 करोड़ रुपये था. इसी दौरान राजस्व 66% बढ़कर 1,540.7 करोड़ रुपये हो गया है.

किससे है मुकाबला?


कंपनी Waaree Energies, Premier Energies, Exicom Tele Systems और Insolation Energy जैसी दिग्गज कंपनियों से टक्कर ले रही है. इसके IPO को Motilal Oswal Investment Advisors और SBI Capital Markets मैनेज कर रहे हैं.

ALSO READ: Britannia: बिस्किट की बादशाह कंपनी का नया अवतार, मार्केट में लेकर आ रही है प्रोटीन ड्रिंक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel