28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

SBI में बच्चों के लिए ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलना बेहद आसान, जानिए पूरा प्रोसेस

SBI Savings Account For Minors : क्या आप अपने बच्चों का सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं? अगर हां, तो आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) में बच्चों के लिए सेविंग अकाउंट ऑनलाइन खोलना बेहद आसान है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने नाबालिगों (minors) के लिए पहला कदम (Pehla Kadam) और पहली उड़ान (Pehli Udaan) नाम से ऑफर किए जाने वाले सेविंग अकाउंट को खुलवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराई है. इस अकाउंट में बच्चों के लिए रोजाना पैसे निकालने की सीमा भी तय की गई है, ताकि वे अधिक पैसे खर्च नहीं कर पाएं.

SBI Savings Account For Minors : क्या आप अपने बच्चों का सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं? अगर हां, तो आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) में बच्चों के लिए सेविंग अकाउंट ऑनलाइन खोलना बेहद आसान है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने नाबालिगों (minors) के लिए पहला कदम (Pehla Kadam) और पहली उड़ान (Pehli Udaan) नाम से ऑफर किए जाने वाले सेविंग अकाउंट को खुलवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराई है. इस अकाउंट में बच्चों के लिए रोजाना पैसे निकालने की सीमा भी तय की गई है, ताकि वे अधिक पैसे खर्च नहीं कर पाएं.

एसबीआई का ‘पहला कदम’ सेविंग अकाउंट

  • किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चों के साथ माता-पिता या अभिभावक जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इसे पैरेंट्स या गार्जियन या सिंगल रूप से ऑपरेट कर सकते हैं.

  • सेविंग अकाउंट पर मोबाइल बैंकिंग सुविधा मौजूद है, जिसमें सभी प्रकार के बिल का पेमेंट किया जा सकता है. इसमें 2,000 रुपये तक रोजाना लेनदेन (Transaction) करने की सीमा है.

  • बच्चों के नाम से बैंक अकाउंट खोलने पर एटीएम डेबिट कार्ड सुविधा भी मिलती है. यह कार्ड नाबालिग और अभिभावक के नाम से जारी किया जाएगा. इसमें 5,000 रुपये तक रकम निकाल सकते हैं.

  • इंटरनेट बैंकिंग सुविधा भी इसमें मिलती है. रोजाना 5,000 रुपये तक लेनदेन करने की सीमा है. इससे आप सभी प्रकार के बिल जमा कर सकते हैं.

  • चेक बुक भी मिलती है, जिसमें खाताधारक का मोबाइल नंबर दर्ज रहता है. खासतौर से डिजाइन किया गया यह चेक 10 पेज का होता है, जो अभिभावक के अधीन नाबालिग के नाम से जारी किया जाता है.

  • माता-पिता के लिए पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर भी मिलता है.

एसबीआई का ‘पहली उड़ान’ सेविंग अकाउंट

  • 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे जो अपने हस्ताक्षर कर सकते हैं, वे एसबीआई के पहली उड़ान के तहत सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं.

  • यह अकाउंट पूरी तरह से नाबालिग के नाम से होगा. इस अकाउंट को वह उसको अकेले ऑपरेट कर सकता है.

  • इसमें भी एटीएम डेबिट कार्ड सुविधा मिलती है और रोजाना 5000 रुपये तक पैसे निकाल सकते हैं. इसके साथ ही, मोबाइल बैंकिंग सुविधा भी मिलती है, जिसमें रोजाना 2000 रुपये तक ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके साथ तमाम तरह के पेमेंट भी कर सकते हैं.

  • इंटरनेट बैंकिंग सुविधाएं भी मिलती हैं और रोजना 5,000 रुपये तक ट्रांसफर किया जा सकता है. इसमें चेक बुक की वही सुविधा मिलती है, जो पहला कदम में मिलती है.

  • पहली उड़ान सेविंग अकाउंट में नाबालिग को ओवर ड्रॉफ्ट की कोई सुविधा नहीं मिलती है.

  • दोनों अकाउंट की क्या है खासियत

  • इसमें मासिक रूप से कितना औसत बैलेंस की कोई लिमिट नहीं है. इसका मतलब यह कि इसमें मासिक औसत बैलेंस की आवश्यकता नहीं होती है.

  • इसमें अधिक से अधिक आप 10 लाख रुपये तक बैलेंस रख सकते हैं.

  • सेविंग अकाउंट में इंट्रेस्ट रेट रोजाना के हिसाब से कैलकुलेशन किया जाता है.

  • अकाउंट को आप बिना अकाउंट नंबर में बदले किसी भी एसबीआई ब्रांच में ट्रांसफर किया जा सकता है.

  • पहला कदम और पहली उड़ान अकाउंट दोनों के लिए नॉमिनेशन सुविधा भी मौजूद है.

  • एक खास तरीके से डिजाइन की गई ब्रांडेड पासबुक मिलती है, जिसका कोई चार्ज नहीं वसूला जाता.

  • ऑटो स्वाइप की सुविधा जिसमें कम से कम 20,000 रुपये की सीमा होगी. पहला कदम अकाउंट में माता-पिता या फिर गार्जियन ओवर ड्रॉफ्ट की सुविधा मिलेगी.

  • बच्चे एक आरडी अकाउंट भी खोल सकते हैं, जिसके लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा.

किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत?

  • नाबालिग के बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी.

  • गार्जियन का केवाईसी, आधार और पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी.

  • नाबालिग का आधार कार्ड गार्जियन के हस्ताक्षर की जरूरत पड़ेगी.

कैसे खोलें ऑनलाइन अकाउंट

  • एसबीआई में नाबालिग का अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in या फिर www.sbi.co.in/web/personal-banking/home पर विजिट करना होगा.

  • इसके बाद Personal Banking में क्लिक करना होगा और Saving Account for Minors को सेलेक्ट करना पड़ेगा.

  • इसके बाद Apply Now पर क्लिक करें.

  • अब आपको Digital Savings Account और Insta Savings Account दिखाई देगा, जिसमें आपको जाना है उसमें प्रॉसेस शुरू करना होगा.

  • अब आपको Open a Digital Account के टैब में क्लिक करना है.

  • इसके बाद Apply now क्लिक करके अगले पेज में जाना होगा.

  • अब आप अकाउंट ओपन करने के लिए अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें.

  • यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक बार एसबीआई की ब्रांच में जाना जरूरी है.

  • आप ऑफलाइन तरीके से एसबीआई की ब्रांच में भी जाकर अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

Also Read: SBI के पूर्व कर्मचारी ने 64 साल की उम्र में शुरू की MBBS की पढ़ाई, रिटायरमेंट के बाद मेडिकल कॉलेज में लिया दाखिला

Posted By : Vishwat Sen

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें