Petrol Diesel Price Today 11 Jan 2026: भारत में 11 जनवरी 2026 को पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता का माहौल बना हुआ है. उपभोक्ताओं के लिए यह राहत वाली बात है क्योंकि रोजाना बदलने वाली कीमतें अक्सर बजट को बिगाड़ देती हैं. पेट्रोल और डीजल दोनों ही अपने पुराने स्तर पर टिके हुए हैं और पिछले दिनों में केवल मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. पेट्रोल में पिछले 10 दिनों के दौरान कीमतें 103.50 रुपये से 103.54 रुपये प्रति लीटर के बीच घूमती रहीं, जबकि डीजल की दरें पिछले 12 महीनों से नहीं बदली हैं.
आज पेट्रोल का भाव कैसा रहा?
मुंबई में आज 11 जनवरी को पेट्रोल 103.54 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज किया गया है, जिसमें कल की तुलना में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये, कोलकाता में 105.41 रुपये, चेन्नई में 100.85 रुपये और झारखंड में 97.86 रुपये प्रति लीटर रहा, सभी जगह 0.00 रुपये बदलाव के साथ. बिहार में हल्की तेजी देखने को मिली और वहां पेट्रोल 105.41 रुपये पर पहुंचा जिसमें 0.18 रुपये की बढ़त दर्ज हुई है. पिछले 10 दिनों के माइक्रो बदलावों ने यह जरूर दिखाया कि बाजार में हलचल है, लेकिन कुल मिलाकर उपभोक्ताओं को आज राहत वाला दिन मिला है.
क्या डीजल भी स्थिर रहा?
डीजल की कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प है क्योंकि भारत में डीजल का रेट 11 जनवरी 2025 से अब तक यानी पूरे 12 महीने से एक भी पैसे नहीं बदला है. आज मुंबई में डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा है. दिल्ली में 87.67 रुपये, कोलकाता में 92.02 रुपये, चेन्नई में 92.40 रुपये और झारखंड में 92.62 रुपये दर्ज किया गया है. सभी जगह कोई बदलाव नहीं हैं. वहीं बिहार में 91.66 रुपये पर 0.17 रुपये की मामूली बढ़त देखने को मिली है. लगातार स्थिर डीजल रेट का सीधा फायदा ट्रांसपोर्ट कॉस्ट और रोजमर्रा की चीजों पर पड़ता है, जिससे लोगों तक भी यह राहत अप्रत्यक्ष रूप से पहुंचती है.
ये भी पढ़ें: आज कितना महंगा हुआ सोना? चांदी भी तेज रफ्तार में, देखें ताजा भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

