Sanjay Khan Net Worth: अभिनेता और फिल्म निर्माता संजय खान की पत्नी जरीन खान का शुक्रवार 7 नवंबर 2025 को 81 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. संजय खान अब 84 वर्ष के हो गए हैं. संजय खान करीब 22 साल से अभिनय और निर्देशन से दूर हैं. फिल्म उद्योग से लंबी अनुपस्थिति के बावजूद संजय का जीवन उल्लेखनीय उपलब्धियों से भरा रहा है. उन्होंने 1964 में फिल्म हकीकत से अपने अभिनय की शुरुआत की और बाद में फिल्म दोस्ती में दिखाई दिए, जिसने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया.
अभिनय के अलावा, संजय ने कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया और जय हनुमान और द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान जैसी लोकप्रिय टीवी सीरीज का निर्माण किया, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. सबसे खास बात यह है कि दो दशक से अधिक समय से बॉलीवुड से दूर रहने के बावजूद संजय खान अथाह संपत्ति के मालिक हैं. आखिर, उनकी कमाई कहां से होती है. आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
संजय खान का व्यावसायिक उद्यम
अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ संजय ने व्यवसाय में भी कदम रखा. वह एक धनी परिवार से थे. उनके पिता सादिक अली खान एक व्यवसायी थे. 80 के दशक में उन्होंने चावल निर्यात का व्यवसाय शुरू किया और मध्य पूर्वी देशों को चावल भेजा. 1997 में संजय ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बेंगलुरु में गोल्डन पाम्स होटल एंड स्पा शुरू किया. करीब 3 लाख वर्ग फुट में फैले और 150 कमरों वाले इस होटल की कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये थी. इसमें देश का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल भी था. हालांकि, 2012 में संजय ने यह होटल निम्बस ग्रुप के हाथों 120 करोड़ रुपये में बेच दिया.
इसे भी पढ़ें: SIP Investment Tips: एसआईपी से करना है धुआंधार कमाई, तो टॉप के इन म्यूचुअल फंड्स में लगा सकते हैं दांव
संजय खान की कुल संपत्ति
एक इंटरव्यू में जब संजय खान से उनकी कुल संपत्ति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी असली कमाई उनके पोते-पोतियों से होती है. हालांकि, उनके बेटे जायद खान की कुल संपत्ति 1,500 करोड़ रुपये बताई जाती है, जबकि उनके करियर में सिर्फ एक ही बड़ी हिट रही. उनकी ज्यादातर फिल्में व्यावसायिक रूप से फ्लॉप रहीं.
इसे भी पढ़ें: Sulakshana Pandit Net Worth: सिर्फ सुरों की मल्लिका ही नहीं थीं सुलक्षणा पंडित, अपने पीछे छोड़ गईं करोड़ों की संपत्ति
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

