9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rupees vs Dollar: रुपये में क्यों आई गिरावट? आरबीआई गवर्नर ने बताई असली वजह

Rupees vs Dollar: रुपये में गिरावट को लेकर आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि डॉलर की बढ़ती मांग इसकी प्रमुख वजह है. उन्होंने स्पष्ट किया कि आरबीआई रुपये के लिए कोई लक्ष्य तय नहीं करता और मुद्रा का मूल्य बाजार की मांग-आपूर्ति से तय होता है. अमेरिकी फेड की नीतियों और वैश्विक अनिश्चितताओं से डॉलर मजबूत हुआ है, जिससे रुपये पर दबाव बढ़ा. गवर्नर ने कहा कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत है और जल्द ही भारत-अमेरिका व्यापार समझौता स्थिरता ला सकता है.

Rupees vs Dollar: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने गुरुवार को रुपये में आई कमजोरी के पीछे की वास्तविक वजहों को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि आरबीआई रुपये के लिए किसी भी विशेष स्तर को लक्ष्य नहीं बनाता और इसकी चाल पूरी तरह बाजार की मांग और आपूर्ति पर निर्भर करती है. डॉलर की बढ़ती मांग इसके अवमूल्यन का मुख्य कारण है.

डॉलर की बढ़ती मांग से गिरा रुपया

गवर्नर मल्होत्रा ने साफ कहा कि रुपये की कमजोरी का मूल कारण डॉलर की मांग में तेजी है. उन्होंने कहा, “रुपये में गिरावट क्यों आई? ऐसा मांग के कारण है. यदि डॉलर की मांग बढ़ती है तो रुपया गिरता है। यदि रुपये की मांग बढ़ती है तो रुपया मजबूत होता है.” अमेरिकी बाजार में मजबूती और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में जल्द कटौती की संभावनाओं के कम होने से डॉलर 100 के स्तर के ऊपर चला गया. इससे निवेशकों का झुकाव डॉलर की ओर बढ़ा और घरेलू मुद्रा पर दबाव आया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी फेड की ताजा मिनट्स में दर कटौती के संकेत न मिलने से डॉलर मजबूत हुआ, जिसका सीधा असर रुपये पर पड़ा.

आरबीआई के पास मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार

रुपये में कमजोरी के बावजूद गवर्नर ने कहा कि भारत का बाहरी क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि देश के पास काफी अच्छा विदेशी मुद्रा भंडार है. वैश्विक दबावों के बावजूद बाहरी क्षेत्र स्थिर है. आरबीआई लगातार वित्तीय स्थिरता बनाए रखने पर फोकस कर रहा है. भारत के विदेशी मुद्रा भंडार की मजबूती रुपये को दीर्घकाल में सपोर्ट प्रदान करती है, इसलिए निवेशकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

जल्द सुधार की उम्मीद

डॉलर के मुकाबले रुपये में हालिया गिरावट के सवाल पर गवर्नर मल्होत्रा ने उम्मीद जताई कि भारत और अमेरिका के बीच एक अच्छा व्यापार समझौता जल्द बन सकता है. उनके अनुसार, बेहतर ट्रेड डील होने पर भारत के चालू खाते पर दबाव कम होगा. निर्यात को मजबूती मिलेगी. विदेशी पूंजी प्रवाह में सुधार होगा. यह समझौता रुपये को स्थिरता देने में अहम भूमिका निभा सकता है.

व्यापार और शुल्क संबंधी चुनौतियां भी हैं जिम्मेदार

गवर्नर ने यह भी बताया कि रुपये का अवमूल्यन केवल बाजार की गतिविधियों का नतीजा नहीं है, बल्कि हाल के व्यापारिक तनाव और अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के असर से भी जुड़ा है. अमेरिका की नई ट्रेड पॉलिसियों, वैश्विक अनिश्चितताओं और निवेशकों की सेफ हेवन के रूप में डॉलर की ओर बढ़ती झुकाव ने रुपये की गिरावट को और तेज किया.

आरबीआई की प्राथमिकता है वित्तीय स्थिरता

दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स में वीकेआरवी राव स्मृति व्याख्यान में गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि आरबीआई की सर्वोच्च प्राथमिकता वित्तीय स्थिरता को सुनिश्चित करना है. उनके अनुसार, आरबीआई नियंत्रित तरीके से विनियमन को सरल कर रहा है. सुरक्षा उपायों और सुपरविजन को मजबूत रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बैंकिंग और वित्तीय प्रणाली की स्थिरता पर लगातार नजर बनी हुई है. यह रणनीति बाजार के उतार-चढ़ाव से भारतीय अर्थव्यवस्था को सुरक्षित रखने में मदद करती है.

इसे भी पढ़ें: Mutual Funds: घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने बाजार में बढ़ाई पकड़, ऑनरशिप हासिल करने में तोड़ा रिकॉर्ड

भारतीय बैंक जल्द ही दुनिया की टॉप 100 सूची में

एक सवाल के जवाब में गवर्नर ने कहा कि भारत के बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है. उन्होंने बताया कि भारतीय बैंकों की बैलेंस शीट मजबूत है. एनपीए ऐतिहासिक रूप से कम स्तर पर हैं और क्रेडिट ग्रोथ स्थिर और स्वस्थ है. मल्होत्रा के अनुसार, बहुत जल्द भारत के कई बैंक दुनिया के शीर्ष 100 वैश्विक ऋणदाताओं में शामिल हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ की निकल गई हवा! पहली और दूसरी तिमाही में भारत ने किया रिकॉर्डतोड़ निर्यात

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel