9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mutual Funds: घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने बाजार में बढ़ाई पकड़, ऑनरशिप हासिल करने में तोड़ा रिकॉर्ड

Mutual Funds: भारत के इक्विटी मार्केट में घरेलू निवेशकों, खासकर म्यूचुअल फंड्स की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है. एनएसई की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू म्यूचुअल फंड्स की ओनरशिप 10.9% के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जबकि एफपीआई की हिस्सेदारी 15 साल के निचले स्तर 16.9% पर आ गई है. एसआईपी इनफ्लो, घरेलू संस्थागत निवेशकों की बढ़त और मजबूत मैक्रोइकोनॉमिक माहौल ने बाजार में घरेलू भागीदारी को बढ़ावा दिया है. निवेश प्रवाह और आर्थिक संकेतक बाजार में नई मजबूती ला रहे हैं.

Mutual Funds: भारत के इक्विटी मार्केट में घरेलू निवेशकों की भूमिका तेजी से मजबूत होती जा रही है. खासकर, म्यूचुअल फंड्स ने अपनी पकड़ इस हद तक बढ़ा ली है कि अब वे दूसरी तिमाही के दौरान मार्केट में रिकॉर्ड ओनरशिप हासिल कर चुके हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की नवंबर 2025 मार्केट पल्स रिपोर्ट बताती है कि घरेलू म्यूचुअल फंड्स (डीएमएफ) का लिस्टेड इक्विटी में हिस्सा अब 10.9% पर पहुंच गया है, जो लगातार 9वीं तिमाही का सर्वोच्च स्तर है. इसके उलट विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की हिस्सेदारी गिरकर 16.9% पर आ गई है, जो पिछले 15 वर्षों में सबसे कम है.

घरेलू म्यूचुअल फंड्स के निवेश में जबरदस्त उछाल

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में म्यूचुअल फंड्स का इक्विटी निवेश रिकॉर्ड स्तर पर रहा. रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने इस दौरान 1.64 लाख करोड़ रुपये निवेश किए, जो अब तक का सबसे बड़ा तिमाही निवेश है. इसकी सबसे बड़ी वजह एसआईपी के जरिए लगातार बढ़ता रिटेल इनफ्लो थी, जिसमें हर महीने औसतन 28,697 करोड़ रुपये आए. सक्रिय स्कीमों की ओनरशिप 9% तक बढ़ गई, जबकि पैसिव फंड्स 2% पर स्थिर रहे.

घरेलू संस्थागत निवेशक विदेशियों पर भारी

लगातार चौथी तिमाही में घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) विदेशी निवेशकों पर भारी रहे. यह स्थिति इससे पहले 2003 में देखने को मिली थी. घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने बड़े वित्तीय शेयरों और मध्य-स्तरीय कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. वहीं, कंज्यूमर स्टेपल्स में उनकी अंडरवेट स्थिति और गहरी हो गई, क्योंकि ऑनलाइन और क्विक-कॉमर्स कंपनियों से प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही है. कमोडिटी सेक्टर पर उनका रुख नकारात्मक बना रहा, जबकि आईटी सेक्टर पर नजरिया बदलकर न्यूट्रल कर दिया गया.

घरेलू निवेशकों की पकड़ सबसे मजबूत

डायरेक्ट रिटेल ओनरशिप 9.6% पर स्थिर रही, लेकिन जब इसे म्यूचुअल फंड के निवेश के साथ जोड़ा गया, तो घरेलू निवेशकों की कुल हिस्सेदारी 18.75% तक पहुंच गई. यह पिछले 22 सालों में सबसे बड़ा स्तर है. लगातार चौथी तिमाही में घरेलू निवेशकों की होल्डिंग एफपीआई के मुकाबले अधिक रही, जिससे 2014 में देखे गए 11% अंकों के अंतर को पूरी तरह खत्म कर दिया गया.

मजबूत मैक्रोइकोनॉमिक माहौल

बाजार में आई नरमी के चलते वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में इक्विटी वैल्यू 2.6 लाख करोड़ रुपये घट गई, लेकिन अप्रैल 2020 से घरेलू इक्विटी वेल्थ 53 लाख करोड़ रुपये बढ़ चुकी है, जिसमें पांच साल का सीएजीआर 29.8% रहा. आर्थिक संकेतक भी स्थिरता की ओर इशारा कर रहे हैं. अक्टूबर 2025 में महंगाई घटकर 0.3% के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंची, जिससे उपभोक्ताओं की क्रयशक्ति बढ़ी.

इसे भी पढ़ें: SIP vs Mutual Fund: आधा भारत नहीं जानता किससे होगी मोटी कमाई? जान जाएगा तो छापने लगेगा नोट

आईआईपी में भी सुधार

उद्योग उत्पादन (आईआईपी) में भी सुधार देखा गया और यह सालाना 4% की दर से बढ़ा. गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में 40.9% की तेज बढ़त और बैंक क्रेडिट में 11.5% की वृद्धि ने आर्थिक गतिविधियों को मजबूत आधार दिया. बाहरी मोर्चे पर भी भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया, जहां विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 690 अरब डॉलर तक पहुंच गया. हालांकि, उच्च सोना आयात ने व्यापार घाटा बढ़ाया है, लेकिन समग्र माहौल स्थिर बना रहा. इन परिस्थितियों के आधार पर बाजार में दिसंबर मौद्रिक नीति समिति बैठक में आरबीआई की ओर से रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट कटौती की उम्मीद भी बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें: 100% गारंटी देने वाले फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्मों से रहें सावधान! आरबीआई ने 7 को अलर्ट लिस्ट में किया शामिल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel