36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

1 जुलाई से Aadhaar और सेल्फ डिक्लेरेशन के जरिये भी किया जा सकेगा नयी कंपनियों का रजिस्ट्रेशन, जानिए…

लॉकडाउन (Lockdown) के बाद अगर आप नयी कंपनी का रजिस्ट्रेशन (Registration) कराना चाहते हैं, तो आपके लिए यह काम अब और भी आसान हो गया है. सरकार ने कंपनियों के रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेजों (Documents) और प्रमाणपत्रों (Certificates) को अपलोड करने की आवश्यकता को समाप्त कर स्व-घोषणा (Self Declaration) के आधार पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के नये दिशानिर्देश शुक्रवार को जारी किये. नये दिशानिर्देश एक जुलाई 2020 से प्रभावी होंगे. अधिकारियों ने कहा कि यह आयकर और वस्तु एवं सेवा कर (GST) की प्रणालियों के साथ उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया को जोड़ने से संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि जो भी जानकारियां प्रदान की जायेंगी, उनका सत्यापन स्थायी खाता संख्या (PAN) और जीएसटी पहचान संख्या (GSTIN) से किया जा सकता है.

नयी दिल्ली : लॉकडाउन (Lockdown) के बाद अगर आप नयी कंपनी का रजिस्ट्रेशन (Registration) कराना चाहते हैं, तो आपके लिए यह काम अब और भी आसान हो गया है. सरकार ने कंपनियों के रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेजों (Documents) और प्रमाणपत्रों (Certificates) को अपलोड करने की आवश्यकता को समाप्त कर स्व-घोषणा (Self Declaration) के आधार पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के नये दिशानिर्देश शुक्रवार को जारी किये. नये दिशानिर्देश एक जुलाई 2020 से प्रभावी होंगे. अधिकारियों ने कहा कि यह आयकर और वस्तु एवं सेवा कर (GST) की प्रणालियों के साथ उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया को जोड़ने से संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि जो भी जानकारियां प्रदान की जायेंगी, उनका सत्यापन स्थायी खाता संख्या (PAN) और जीएसटी पहचान संख्या (GSTIN) से किया जा सकता है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आधार नंबर के आधार पर किसी उद्यम को पंजीकृत किया जा सकता है. अन्य विवरण किसी भी कागज को अपलोड करने या जमा करने की आवश्यकता के बिना स्व-घोषणा के आधार पर दिये जा सकते हैं. इस प्रकार, यह सही अर्थों में एक दस्तावेज रहित (Paperless) उपाय है.

अधिसूचना में यह भी कहा गया कि अब एक लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम (MSME) इकाइयों को उद्यम (Udyam) के नाम से जाना जायेगा. यह शब्द उपक्रम शब्द के अधिक करीब है1 इसी तरह पंजीकरण प्रक्रिया को अब ‘उद्यम पंजीकरण’ (Udyam Registration) कहा जाएगा. जैसा कि पहले घोषित किया गया था, ‘संयंत्र, मशीनरी अथवा उपकरण’ में निवेश और ‘कारोबार’ अब एमएसएमई के वर्गीकरण के लिए बुनियादी मानदंड हैं.

अधिसूचना स्पष्ट करती है कि किसी भी उद्यम के कारोबार की गणना करते समय वस्तुओं या सेवाओं या दोनों के निर्यात को उनके टर्नओवर की गणना से बाहर रखा जाएगा, भले ही संबंधित उपक्रम सूक्ष्म हो या लघु हो या मध्यम. बयान में कहा गया है कि पंजीकरण की प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकती है. पोर्टल की जानकारी एक जुलाई 2020 से पहले सार्वजनिक कर दी जायेगी.

एमएसएमई मंत्रालय ने एक जून 2020 को निवेश एवं कारोबार के आधार पर एमएसएमई के वर्गीकरण के नये मानदंडों की अधिसूचना जारी की थी. नये मानदंड एक जुलाई 2020 से प्रभावी होने वाले हैं. एमएसएमई मंत्रालय ने उसी के आधार पर शुक्रवार को एक विस्तृत अधिसूचना जारी की, जो एमएसएमई के वर्गीकरण के विस्तृत मापदंडों और पंजीकरण की प्रक्रिया तथा मंत्रालय के द्वारा इस प्रक्रिया में सुविधा के लिए किये गये प्रबंधों की विस्तृत जानकारी देता है.

एमएसएमई मंत्रालय ने जिला स्तर और क्षेत्रीय स्तर पर एकल खिड़की प्रणाली के रूप में एमएसएमई के लिए एक मजबूत सुविधा तंत्र भी स्थापित किया है. बयान में कहा गया है कि यह उन उद्यमियों की मदद करेगा, जो किसी भी कारण से उद्यम पंजीकरण दर्ज करने में सक्षम नहीं हैं. जिला स्तर पर, जिला उद्योग केंद्रों को उद्यमियों की सुविधा के लिए जिम्मेदार बनाया गया है.

Also Read: NCR में ऑर्गेनिक रेस्टूरेंट की 10 नयी फ्रेंचायजी खोलेगी स्टार्टअप कंपनी केसरवाला

जिन लोगों के पास वैध आधार नंबर नहीं है, वे इस सुविधा के लिए एकल आधार प्रणाली से संपर्क कर सकते हैं. आधार नामांकन अनुरोध या पहचान के साथ बैंक फोटो पासबुक, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस और सिंगल विंडो सिस्टम उन्हें आधार संख्या प्राप्त करने के बाद पंजीकरण करने में सुविधा प्रदान करेगा.

एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एमएसएमई के वर्गीकरण, पंजीकरण और सुविधा की नयी प्रणाली एक अत्यंत सरल, तेज, सहज और विश्वव्यापी बेंचमार्क प्रक्रिया होगी. यह कारोबार सुगमता की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा.

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें