30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर नोटबंदी! 2,000 रुपये के नोट का क्या करना है आपको, 10 प्वाइंट में जानें

भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला किया है. इस फैसले के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. दस प्वाइंट में जानें क्या होगा 2 हजार के नोट का

भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया. RBI ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की जिसके बाद लोगों के जेहन में कई तरह के सवाल उठने लगे. हालांकि बाजार में मौजूद 2000 नोट फिलहाल चलन में रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से देश के बैंकों को सलाह दी गयी है कि वो अब 2000 रुपये के नये नोट ग्राहकों को जारी करना बंद कर दें. इस घोषणा में शामिल मुख्य बिंदु के बारे में आप भी जानें

1. दो हजार रुपये का नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बना रहेगा.

2. लोग दो हजार रुपये के नोट को बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या उसे बैंकों एवं आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर दूसरे मूल्य का नोट ले सकते हैं.

3. दो हजार का नोट बैंक खातों में बिना किसी बाधा के जमा किये जा सकते हैं. हालांकि यह अपने ग्राहक को जानों (केवाईसी) मानकों का पूरा करने पर निर्भर है.

4. लोग 23 मई से एक दिन में अधिकतम 20,000 रुपये मूल्य तक के दो हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं.

5. बैंक प्रतिनिधियों के जरिये बैंक खाताधारक 4,000 रुपये मूल्य तक के दो हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं.

6. नवंबर 2016 में पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने के बाद दो हजार रुपये का नोट जारी किया गया था.

7.नवंबर 2016 में नोटबंदी के उलट 2,000 रुपये का नोट 30 सितंबर वैध मुद्रा बना रहेगा.

8. यह कहा जा रहा था कि दो हजार रुपये के नोट का उपयोग कथित रूप से काला धन जमा करने और काले धन को सफेद बनाने में किया जा रहा था. इसको देखते हुए दो हजार रुपये के नोट को चलन से हटाने का फैसला किया गया.

Also Read: बड़ा फैसला: चलन से बाहर होगा 2,000 रुपये का नोट, जानें अब क्या करना है आपको

9. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2018-19 से 2,000 रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी थी.

10. दो हजार रुपये के करीब 89 प्रतिशत नोट मार्च 2017 से पहले जारी किये गये थे.

ये भी जानें

मार्च 2018 में चलन में मौजूद कुल नोट में दो हजार रुपये के नोट की हिस्सेदारी 37.3 प्रतिशत थी जो 31 मार्च, 2023 को घटकर 10.8 प्रतिशत रह गयी. मूल्य के हिसाब से मार्च 2018 में कुल 6.73 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट 2,000 रुपये के थे जबकि 31 मार्च, 2023 को इनका मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये रह गया.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें