28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरबीआई का गजब आइडिया, कटे-फटे नोटों से बनेगा लकड़ी का बोर्ड

RBI: आरबीआई अब कटे-फटे और पुराने नोटों का पर्यावरण-अनुकूल निपटान करेगा. इन नोटों से लकड़ी के पार्टिकल बोर्ड बनाए जाएंगे, जिससे लगभग 15,000 टन अपशिष्ट का पुनर्चक्रण संभव होगा. RBI ने इस परियोजना के लिए बोर्ड निर्माताओं को पैनल में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह पहल सतत विकास और हरित भारत अभियान को बढ़ावा देती है.

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अब पुराने और कटे-फटे नोटों के निपटान के लिए पारंपरिक तरीकों से हटकर एक हरित (ग्रीन) विकल्प अपनाने जा रहा है. इसके तहत, RBI इन बेकार नोटों का इस्तेमाल पार्टिकल बोर्ड (लकड़ी के बोर्ड) बनाने में करेगा, जिससे पर्यावरण पर बोझ कम किया जा सके.

15,000 टन नोटों का दोबारा इस्तेमाल

RBI की 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 15,000 टन कटे-फटे बैंक नोट या उनसे बने ब्रिकेट्स पैदा होते हैं. अब तक इनका निपटान जमीन भरने या जलाने के माध्यम से किया जाता था, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है.

अध्ययन से मिला समाधान

RBI ने एक अध्ययन के लिए पर्यावरण मंत्रालय के तहत आने वाले काष्ठ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान को नियुक्त किया. इस अध्ययन में यह पाया गया कि नोटों से बने ब्रिकेट्स की गुणवत्ता इतनी अधिक है कि वह लकड़ी के बोर्ड के तकनीकी मानकों को पूरा करती है.

पार्टिकल बोर्ड निर्माता होंगे शामिल

RBI ने ऐसे पार्टिकल बोर्ड विनिर्माताओं को पैनल में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो इन ब्रिकेट्स को लकड़ी के कणों की जगह उपयोग में लाएंगे. ये बोर्ड विभिन्न औद्योगिक और फर्नीचर निर्माण में इस्तेमाल किए जाएंगे.

मुद्रा प्रबंधन को मिलेगा नया आयाम

RBI का मुद्रा प्रबंधन विभाग अब नोटों के निपटान के लिए और अधिक टिकाऊ, हरित विकल्पों की खोज को “सक्रिय रूप से आगे” बढ़ाएगा. इससे न केवल पर्यावरण सुरक्षा को बल मिलेगा, बल्कि अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में एक मजबूत पहल भी होगी.

क्यों जरूरी है यह पहल?

बैंक नोटों में इस्तेमाल होने वाले सुरक्षा धागे, विशेष स्याही और रसायन पर्यावरण पर दीर्घकालिक प्रभाव डाल सकते हैं. ऐसे में उनका सुरक्षित और उपयोगी पुनर्चक्रण समय की मांग बन चुका है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 जून से किन 5 नियमों में होगा बड़ा बदलाव, जान जाएगा तो कहेगा आंय?

आरबीआई का अनोखा प्रयोग

भारतीय रिजर्व बैंक का यह कदम पुराने नोटों को पर्यावरण हितैषी तरीके से उपयोग में लाने की दिशा में एक अभिनव और प्रेरणादायक पहल है. इससे सतत विकास और ग्रीन इंडिया की ओर देश का एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: RBI: एटीएम से नहीं हुआ ट्रांजेक्शन और कट गया पैसा तो कितने दिन में देगा बैंक? जान लें आरबीआई का ये नियम 

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
Deputy Chief Content Writer in Prabhat Khabar Digital With Experience of More than 24 Years in Print and Digital Media. One Book Published on 300 years hindi Journalism in Rajasthan Book Named Naye aayam ki khoj : Rajasthan Patrkarita.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel