16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ratan Tata एक ऐसा शख्स, जिन्होंने बदल दी भारतीय उद्योग जगत की तकदीर

Ratan Tata Death Anniversary: रतन टाटा का निधन 9 अक्टूबर 2024 को हुआ, लेकिन उनकी उपलब्धियां और मूल्य आज भी हमारे दिलों में जीवित हैं. क्या आप जानते हैं कि उन्होंने टाटा ग्रुप को वैश्विक पहचान दिलाने के साथ-साथ समाज सेवा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया? उनकी जीवन यात्रा एक प्रेरणा है, जो हमें दिखाती है कि सच्ची सफलता केवल व्यवसाय में नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने में भी है. क्या आप तैयार हैं जानने के लिए कि रतन टाटा ने कैसे अपने नेतृत्व और करुणा से दुनिया को प्रभावित किया?

Ratan Tata Death Anniversary: आज 9 अक्टूबर 2025 को भारतीय उद्योग जगत और देश के जाने-माने उद्योगपती रतन नवल टाटा को गुजरे हुए एक बरस हो गए है. लेकिन वो आज भी भारतीय उद्योग जगत और देशवासियों के दिलों में जिंदा है. रतन टाटा ने न सिर्फ अपने आप को और टाटा ग्रुप को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. बल्कि भारत और भारतवाशियों का भी सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. तो आइए जानते है कैसे रतन टाटा ने न सिर्फ उद्योग जगत में बल्कि समाज सेवा में भी अपना योगदान दिया.

किसके कदम से भारतीय उद्योगों की राह बदली?

9 अक्टूबर 2024 को, भारतीय उद्योग जगत एक क्षण के लिए ठहर गया था. जमशेदपुर की फ़ैक्ट्री से लेकर मुंबई के बोर्डरूम तक और दुनिया भर के विश्वविद्यालयों में, रतन नवल टाटा को श्रद्धांजलि दी गई. 86 साल की उम्र में उनका निधन न केवल टाटा ग्रुप के लिए, बल्कि पूरे भारतीय उद्योग जगत के लिए एक भारी नुकसान था. आज एक बरस के बाद भी उनकी कमी महसूस होती है. उनका वह नेतृत्व जिसने भारत के सबसे प्रतिष्ठित ग्रुप को संजोया और दुनिया भर में भारतीय उद्योगों में विश्वास और सम्मान की नींव रखी. जिससे आज भारत अंतर्राष्ट्रीय उद्योग जगत में अपनी अलग पहचान बना चुका है.

मेहनत और समाज सेवा से बनाया करियर

28 दिसंबर 1937 को रतन टाटा का जन्म भारत के एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ. उन्हें यह पद खुद से नहीं मिला, बल्कि उन्होंने इसे मेहनत से कमाया था. रतन टाटा ने कॉर्नेल और हार्वर्ड जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. वे बहुत शांत और समझदार स्वभाव के थे. 1962 में उन्होंने जमशेदपुर की टाटा स्टील में काम शुरू किया. वे मजदूरों के साथ काम करते और रात की शिफ्ट में भी ड्यूटी किया करते थे. एक बार बाढ़ में उन्होंने तब तक वह जगह नहीं छोड़ी जब तक सभी मजदूर वहां से सुरक्षित बाहर नहीं निकल गए थे. इन अनुभवों ने उन्हें कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील बनाया. रतन टाटा मानते थे कि व्यापार सिर्फ पैसा कमाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की मदद करने और समाज के लिए होना चाहिए.

कैसे की व्यापार में सफलता के साथ-साथ समाज की मदद ?

रतन नवल टाटा 1991 में टाटा संस के अध्यक्ष का पदभार संभाला था. भले ही शांत और विनम्र स्वभाव के होने के बावजूद उन्होंने टाटा ग्रुप को मजबूत और एकजुट बनाये रखा. उन्होंने टेटली, कोरस स्टील और जगुआर लैंड रोवर जैसी बड़ी कंपनियां खरीदी और टाटा का नाम दुनिया भर में विख्यात किया. टाटा नैनो, शिक्षा, स्वच्छ पानी और कोविड राहत जैसी पहलों के जरिए उन्होंने दिखाया कि व्यवसाय केवल पैसा कमाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों और समाज की मदद के लिए भी होना चाहिए. 26/11 के दौरान ताज होटल के कर्मचारियों और उनके परिवारों की मदद कर के उन्होंने अपने दयालु भरे स्वभाव का परिचय दिया था.

क्या है व्यापार में असली सफलता ?

रतन टाटा हमेशा सादगी, ईमानदारी और समाज सेवा में विश्वास रखा करते थे. उनका जीवन हम सबको यह सिखलाता है कि व्यापार का असली मकसद केवल मुनाफा कमाना नहीं, बल्कि समाज और लोगों की भलाई करना भी है. उनका योगदान और मूल्य आज भी टाटा ग्रुप और पूरे भारत के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

ये भी पढ़े:Ratan Tata ने Tata Group को कैसे बनाया ग्लोबल? जाने आम आदमी की कार बनाने वाले की पूरी कहानी

ये भी पढ़े: Ratan Tata Quotes In Hindi: किसी को कोई हरा नहीं सकता…यहां पढ़ें रतन टाटा के टॉप प्रेरणादायक कोट्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel