QS Global MBA Rankings: भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली लगातार वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रही है. खासकर बिजनेस एजुकेशन के क्षेत्र में इसकी धाक है. क्यूएस ग्लोबल एमबीए और बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग 2026 में भारतीय संस्थानों ने शानदार प्रदर्शन किया है. देश के टॉप आईआईएम न सिर्फ टॉप 100 में शामिल हुए हैं, बल्कि कई नए बिजनेस स्कूल्स ने भी पहली बार अपनी पहचान बनाई है. यह रिपोर्ट भारत की शिक्षा गुणवत्ता, ग्लोबल एक्सपोजर और छात्रों को मिलने वाले करियर अवसरों की झलक पेश करती है. भारत ने ग्लोबल बिजनेस एजुकेशन के क्षेत्र में अपनी पकड़ और भी मजबूत बना ली है, क्योंकि देश के तीन प्रमुख संस्थानों ने क्यूएस ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2026 की टॉप 100 लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.
52वें स्थान पर आईआईएम बेंगलुरु
बुधवार,17 सितंबर 2025 को जारी हुई इस लिस्ट में आईआईएम बेंगलुरु ने दुनियाभर में 52वां स्थान हासिल किया है, जो इस साल किसी भी भारतीय बिजनेस स्कूल की सबसे ऊंची रैंकिंग है. आईआईएम बैंगलोर ने पिछले साल से एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए यह स्थान हासिल किया है और राष्ट्रीय स्तर पर भी टॉप पर बना हुआ है.
आईआईएम अहमदाबाद को 58वीं रैंक
आईआईएम अहमदाबाद ने 58वीं रैंक हासिल की है. वहीं, आईआईएम कोलकाता 64वें स्थान पर है. इससे यह साफ हो गया है कि भारत के एमबीए प्रोग्राम्स लगातार दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी कोर्सेज में शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा, आईआईएम इंदौर ने भी अब तक की अपनी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है और 151-200 की रैंकिंग श्रेणी में शामिल हुआ है. आईआईएम इंदौर पहली बार 2022 में इस रैंकिंग श्रेणी में शामिल हुआ है. इस साल कुल 14 भारतीय बिज़नेस स्कूल्स को इस ग्लोबल लिस्ट में जगह मिली है.
वॉक्ससेन स्कूल ऑफ बिजनेस का शानदार प्रदर्शन
इसके साथ ही एक खास बात यह भी रही कि वॉक्ससेन स्कूल ऑफ बिजनेस ने पहली बार इस रैंकिंग में जगह बनाते हुए डायवर्सिटी के मामले में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस श्रेणी में दुनियाभर में संयुक्त रूप से 26वीं रैंक और एशिया में नंबर 1 स्थान प्राप्त हुआ है. यह भारत के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
मास्टर्स की कैटेगरी में भारत अव्वल
क्यूएस बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग 2026 में भारत की भागीदारी और भी बढ़ी है. इस बार भारत के 37 प्रोग्राम्स को लिस्ट में जगह मिली है, जिनमें 10 और नए प्रोग्राम्स शामिल हैं. मैनेजमेंट में मास्टर्स की कैटेगरी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. आईआईएम बैंगलोर को 7वां, आईआईएम अहमदाबाद को 11वां और आईआईएम कोलकाता को 12वां स्थान मिला है. और ये तीनों ही दुनिया के टॉप 15 में शामिल हैं. इसके अलावा, आईआईएम लखनऊ ने 30वां, कोड़िकोड ने 48वां और इंदौर ने 50वां भी टॉप 50 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. हालांकि, फाइनेंस प्रोग्राम्स की रैंकिंग में कोई भी भारतीय संस्थान टॉप 200 में नहीं आ सका है .
इसे भी पढ़ें: पीएफ खाते में बैलेंस चेक करना हुआ आसान, EPFO ने लॉन्च किया पासबुक लाइट
करियर दिलाने में टीएपीएमआई 22वां स्थान
इसके अलावा एक और खास उपलब्धि टीएपीएमआई की रही, जिसे कम खर्च में अच्छा करियर दिलाने के लिए 22वां स्थान मिला है. इससे साबित होता है कि यहां कम खर्चों में पढ़ाई करना फायदेमंद है. वहीं , पहली बार भारतीय संस्थानों ने क्यूएस ऑनलाइन एमबीए रैंकिंग में भी अपनी जगह बनाई है.
रिपोर्ट: सौम्या शाहदेव
इसे भी पढ़ें: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए जुबीन गर्ग, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हो गया निधन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

