16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prada’s Most Expensive Safety Pin: हाय मईया! साड़ी का पल्लू सरकने से बचाएगा 69000 का सेफ्टी पिन, खासियत जानकर झन्ना जाएगा माथा

Prada's Most Expensive Safety Pin: यकीन नहीं होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसी सेफ्टी पिन वायरल है जिसकी कीमत सुनकर हर कोई दंग रह गया है. किसी को ये मजाक लग रही है, तो किसी को फैशन की हद. दरअसल, मशहूर लग्जरी ब्रांड Prada ने हाल ही में एक "Crochet Safety Pin Brooch" लॉन्च किया है, जिसकी कीमत करीब 775 डॉलर यानी लगभग 68,709 रुपये है. अब सवाल ये उठता है की क्या ये सिर्फ एक स्टाइल स्टेटमेंट है या फिर लग्जरी ब्रांड्स अब हकीकत से बहुत आगे निकल चुके हैं?

Prada’s Most Expensive Safety Pin: इंटरनेट पर इन दिनों एक सेफ्टी पिन ने तहलका मचा दिया है. जी हां, हाल ही में मशहूर लग्जरी ब्रांड Prada ने एक “Crochet Safety Pin Brooch” लॉन्च किया है. जिसकी कीमत करीब 775 डॉलर यानी लगभग 68,709 रुपये है. दिखने में ये बस एक आम सेफ्टी पिन की तरह है, जिस पर रंगीन बुनाई करने वाला धागा लिपटा हुआ है और नीचे Prada का छोटा-सा लोगो लटक रहा है.

लोगों की क्या राय है?

सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे देखकर हंस रहे हैं और हैरान भी हैं. किसी एक यूजर ने लिखा है की “SEVEN. HUNDRED. SEVENTY-FIVE. DOLLARS. For a safety pin wrapped in craft yarn from 1999!”. वहीं, एक और यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा की “मेरी दादी इससे बेहतर बना लेंगी.” लोग अब सवाल कर रहे हैं कि क्या लग्जरी फैशन अब हकीकत से बिल्कुल कट चुका है?

ALSO READ: Zerodha Scam: 18 करोड़ रुपये बैलेंस और 5 करोड़ रुपये की लिमिट, जानिए क्या है पूरा मामला

इतनी कीमत आखिर क्यों?

दरअसल, Prada जैसी कंपनियां सिर्फ सामान नहीं बेचतीं, वे ब्रांड की कहानी, पहचान और प्रतिष्ठा बेचती हैं. लग्जरी मार्केट में प्राइस टैग सिर्फ मटेरियल पर नहीं, बल्कि नाम और एक्सक्लूसिविटी पर भी निर्भर करता है. किसी मायने में लोग वस्तु से ज्यादा स्टेटस सिम्बल खरीदते हैं.

लेकिन क्या यह हद नहीं है?

जब एक साधारण वस्तु जैसे सेफ्टी पिन को “लग्जरी” कहकर हजारों रुपये में बेचा जाता है, तो आम उपभोक्ताओं का सब्र टूटना लाजमी है. जैसा कि एक रिपोर्ट में कहा गया है की “अब सवाल ये है कि ये ब्रांड्स आखिर कीमत और एक्सक्लूसिविटी की सीमा कहां तक खींचते हैं?” लग्जरी फैशन हमेशा चर्चा में रहता है, लेकिन इस बार शायद लोगों के ताने उसकी चमक से ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं.

ALSO READ: नोएल टाटा संग मतभेद, Mehli Mistry ने छोड़ा ट्रस्ट!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel