28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ट ऑफिस का सुपरहिट प्लान, मंईयां-मम्मी सब धनवान

Post Office Superhit Scheme: भारत सरकार ने देश की महिलाओं में बचत की आदत विकसित करने के लिए साल 2023 में महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना नामक लघु बचत योजना की शुरुआत की थी. इस योजना में पैसा जमा करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. किसी भी आयुवर्ग की महिला पैसा जमा कर सकती हैं.

Post Office Superhit Scheme: छोटी बचत योजनाओं में पैसा जमा करने के लिए आज भी पोस्ट ऑफिस सबसे सुरक्षित और बेहतरीन मंजिल माना जाता है. इन छोटी बचत योजनाओं में कम पैसा जमा करके कुछ ही सालों में बड़ी रकम जमा की जा सकती है. पोस्ट ऑफिस की इन्हीं बचत योजनाओं मे एक सुपरहिट बचत योजना है, जिसमें महिलाएं कम पैसा जमा करके बड़ी रकम कमा सकती हैं. इस योजना की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ दो साल ही पैसा लगाना है और सरकार आपकी जमा राशि पर मोटा ब्याज भी देगी. इसका नाम महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना है. आइए, इस बचत योजना के बारे में जानते हैं.

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना क्या है?

भारत सरकार ने देश की महिलाओं में बचत की आदत विकसित करने के लिए साल 2023 में महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना नामक लघु बचत योजना की शुरुआत की थी. इस योजना में पैसा जमा करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. किसी भी आयुवर्ग की महिला पैसा जमा कर सकती हैं. इस योजना के तहत जमा राशि दो साल में परिपक्व हो जाती है. भारत में रहने वाली कोई भी महिला अपनी नाबालिग बेटी के नाम पर खाता खोलकर इस योजना में पैसा जमा कर सकती है.

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना का कितने पैसे में खाता खुल सकता है?

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना के तहत खाता खोलकर कम से कम 1000 रुपये और अधिक से अधिक 200000 रुपये तक जमा किया जा सकता है. इस योजना के तहत खोले गए खाते में केवल एक ही जमा राशि होगी. किसी एकल जमाकर्ता के लिए खातों की संख्या की कोई सीमा नहीं है. बशर्ते कि उसके लिए इस योजना के सभी खातों की कुल जमा राशि 200000 रुपये से अधिक न हो. इस योजना के तहत दूसरा खाता खोलने के लिए मौजूदा खाता खोलने की तारीख से तीन महीने का समय अंतराल होना चाहिए.

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना में पैसा जमा करने पर कितना ब्याज मिलता है?

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना में पैसा जमा करने पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है. इस योजना की जमा राशि पर प्रत्येक तीन महीने में ब्याज जोड़ दिया जाता है, जो संबंधित महिला के खाते या खातों में अपने आप जमा हो जाएगा. ब्याज की रकम खाता बंद करने के समय दी जाती है या इसे परिवक्वता अवधि से पहले भी आंशिक तौर पर निकाला जा सकता है.

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना में जमा पैसे की आंशिक निकासी कब होगी?

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना में जमा राशि की आंशिक निकासी पैसा जमा करने की तारीख के एक साल के बाद अधिक से अधिक 40 फीसदी की जा सकती है. दो साल के दौरान जमाकर्ता को केवल एक बार ही आंशिक निकासी का मौका दिया जाता है.

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना में पैसा जमा करने पर टैक्स से छूट मिलती है?

जी हां. महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना में पैसा जमा करने पर टैक्स से छूट भी मिलती है. सरकार ने आर्थिक तौर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. इस योजना में पैसा जमा करने पर न केवल 7.5 फीसदी का भारी ब्याज दिया जाता है, बल्कि टीडीएस कटौती पर छूट का लाभ भी दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें: ट्रेन हादसों के घायलों का कैसे होगा इलाज? रेलवे के अस्पतालों में कर्मचारियों की भारी कमी

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी हिल्सा के लिए तरसेगा बंगाल? शेख हसीना तख्तापलट के बाद आयात बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें