11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में मिलता है FD से अधिक ब्याज, रिटायरमेंट के बाद गारंटीड इनकम का फायदा

POMIS : मासिक आय योजना (MIS) केंद्रीय संचार मंत्रालय के तहत चलाई लाने वाली एक निवेश योजना है. डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) में 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है.

POMIS : अगर आप रिटायर हो गए हैं और एक निश्चित आय के लिए सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, तो डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. इतना ही नहीं, अगर आप जरूरी खर्च के लिए भी प्रत्येक महीने एक निश्चित रकम चाहते हैं, तब भी डाकघर मासिक आय योजना आपके लिए सही विकल्प हो सकता है. आपको यह भी बता दें कि रिटायरमेंट के बाद अगर आप एक निश्चित रकम पाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं, तो उससे कहीं अधिक ब्याज आपको डाकघर की इस योजना से मिल सकता है.

क्या है मासिक आय योजना

दरअसल, मासिक आय योजना (MIS) केंद्रीय संचार मंत्रालय के तहत चलाई लाने वाली एक निवेश योजना है. डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) में 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. इसमें आपकी पूंजी सुरक्षित रहती है. साथ ही डेट इंस्ट्रूमेंट्स की तुलना में बेहतर रिटर्न मिलता है.

फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा मिलता है रिटर्न

डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) में फिक्स्ड डिपॉजिट तुलना में कहीं ज्यादा रिटर्न देता है. POMIS से आपको एक निश्चित मासिक आय होती है. इस योजना में आप न्यूनतम 1500 रुपये हर महीने जमा करके निवेश शुरू कर सकते हैं. डाकघर मासिक आय योजना (पीओएमआईएस) का फायदा एनआरआई और हिन्दू अविभाजित फैमिली (HUF) नहीं ले सकते हैं.

जहां ज्यादातर बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में ब्याज दर 6.5 फीसदी से 7 फीसदी के आसपास है. वहीं, डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. दरअसल, इस योजना में करीब पौने एक फीसदी ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है. हालांकि, एमआईएस (MIS) में ब्याज दर हर 3 महीने में रिवाइज होती है.

डाकघर मासिक आय योजना की खास बातें

  • अधिकतम 9 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं

  • डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) के लिए परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है. इस स्कीम में आप अधिकतम 9 लाख रुपये ही निवेश कर सकते हैं.

  • अगर आप डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) में अपनी पत्नी या बच्चों के साथ संयुक्त खाता खोलते हैं, तो भी 9 लाख रुपये तक ही निवेश कर सकते हैं.

  • एक व्यक्ति डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) में अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश कर सकता है. नाबालिग के नाम से भी डाकघर

  • मासिक आय योजना (POMIS) में खाता खोला जा सकता है, लेकिन ऐसे POMIS खाते में 3 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है.

हर महीने न्यूनतम निवेश निवेश की सीमा

  • सिंगल अकाउंट में 1,500 रुपये से 4.5 लाख रुपये तक

  • ज्वाइंट अकाउंट में 1,500 रुपये से 9 लाख रुपये तक

निवेश पर टैक्स छूट नहीं

आयकर कानून के सेक्शन 80C के तहत डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) में निवेश पर टैक्स छूट नहीं मिलती है. एमआईएस के ब्याज पर टैक्स लगता है. हालांकि, इसमें आप इस पूरे अवधि के लिए अपनी निश्चित मासिक आय प्राप्त करते रहते है.

खाता ट्रांसफर की सुविधा

डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) में खाता ट्रांसफर कराया जा सकता है. इसका मतलब यह कि अगर आपका एक शहर से दूसरे शहर में ट्रांसफर हो गया है, तो दूसरे शहर में आपका एमआईएस अकाउंट ट्रांसफर हो जाएगा. इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ता.

एक से ज्यादा खाता खोलने की सुविधा

  • डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) में आप एक से ज्यादा खाता भी खोल सकते हैं, लेकिन एक व्यक्ति अधिकतम 4.5 लाख निवेश कर सकता है.

  • अगर POMIS में ज्वाइंट खाता है, तो अधिकम 9 लाख तक निवेश कर सकेंगे.

  • सिंगल अकाउंट को बाद में भी ज्वाइंट अकाउंट में बदला जा सकता है.

पांच साल से पहले पैसे निकालने पर नुकसान

  • डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) में समय से पहले पैसे निकालने पर नुकसान हो सकता है. एक साल के भीतर जमा पैसे वापस ले लेने पर आपको इस पर कोई भी रिटर्न नहीं मिलेगा.

  • एक साल के बाद आप डाकघर मासिक आय योजना (पीओएमआईएस) में किये गए निवेश से पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन 3 साल से पहले पैसे निकालने पर आपको 2 फीसदी जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है.

  • 3 साल के बाद जमा वापस लेने पर 1% कटौती के बाद आपको जमा राशि पीओएमआईएस से वापस मिलेगी.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें