23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म! बिहार की सरजमीं से पीएम किसान का पैसा जारी करेंगे पीएम मोदी

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से 9.8 करोड़ किसानों के खातों में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. जानें PM Kisan Beneficiary Status चेक करने का तरीका और ई-केवाईसी की अपडेट.

PM Kisan 19th Installment: देश के करीब 10 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म हो गया है. इसका कारण यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 24 फरवरी 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इससे 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

किसानों को हर साल मिलते हैं 6,000 रुपये

सरकार इस योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये देती है, जिससे उन्हें सालाना कुल 6,000 रुपये का आर्थिक सहयोग मिलता है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में एक समारोह में यह किस्त जारी करेंगे. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, 18वीं किस्त के दौरान 9.6 करोड़ किसान लाभान्वित हुए थे, जबकि इस बार यह संख्या 9.8 करोड़ तक पहुंच गई है.

अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपये वितरित

पीएम किसान योजना के तहत सरकार अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपये वितरित कर चुकी है. 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह आंकड़ा 3.68 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.

दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजना

फरवरी 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान योजना दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना है. इसने किसानों को बीज, खाद और कृषि से जुड़े अन्य खर्चों को पूरा करने में मदद की है.

ऐसे स्टेटस चेक करें पीएम किसान के लाभार्थी

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • https://pmkisan.gov.in

Know Your Status पर क्लिक करें

  • होमपेज पर “Beneficiary Status” के ऑप्शन पर क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें

  • अपना आधार नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • फिर कैप्चा कोड भरें और “Get Data” पर क्लिक करें.

स्टेटस स्क्रीन पर दिखेगा

  • आपका नाम, बैंक अकाउंट डिटेल और किस्त की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अगर पैसा जारी हो गया है, तो आपको Payment Successfully Credited का मैसेज दिखेगा.

इसे भी पढ़ें: कितने करोड़ की मालकिन हैं युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ

पीएम किसान का पैसा पाने के लिए ये काम जरूरी

अगर पैसा नहीं आया तो ये जरूरी काम अवश्य करें.

  • ई-केवाईसी पूरा करें: बिना ई-केवाईसी के पैसा अटक सकता है, इसे CSC सेंटर या ऑनलाइन पोर्टल से पूरा करें.
  • बैंक डिटेल्स वेरिफाई करें: बैंक खाते में IFSC कोड और आधार लिंकिंग चेक करें.
  • हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें: PM-Kisan
  • हेल्पलाइन नंबर: 155261 या 011-24300606
  • ईमेल: pmkisan-ict@gov.in

इसे भी पढ़ें: Rekha Gupta Investment: किन शेयरों में है दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता का पैसा? पति ने भी लगाया बड़ा दांव!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें