ePaper

Diwali Bonus: देश के 10.90 लाख रेलकर्मियों को पीएम मोदी का तोहफा, सरकार ने दिवाली बोनस का किया ऐलान

24 Sep, 2025 7:39 pm
विज्ञापन
Diwali Bonus

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रेलकर्मियों के बोनस का ऐलान.

Diwali Bonus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 10.91 लाख रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस देने का फैसला लिया गया. इस पर 1865.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बैठक में बिहार में बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलवे लाइन के दोहरीकरण, एनएच-139डब्ल्यू पर 4-लेन सड़क परियोजना और भारत के शिपबिल्डिंग व समुद्री क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए 69,725 करोड़ रुपये के पैकेज को भी मंजूरी दी गई.

विज्ञापन

Diwali Bonus: केंद्र सरकार ने त्योहारी सीजन में रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 10.91 लाख से अधिक रेलकर्मियों को 78 दिन का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (पीएलबी) देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस पर सरकार कुल 1865.68 करोड़ रुपये खर्च करेगी. बोनस से रेलवे कर्मचारियों के परिवारों में त्योहारी खुशियां और उत्साह और बढ़ जाएगा.

बिहार में रेलवे लाइन का दोहरीकरण

मंत्रिमंडल ने बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलवे लाइन के दोहरीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. इस परियोजना पर 2,192 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इससे बिहार के यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं मिलेंगी और माल ढुलाई की सुविधा भी तेज होगी.

राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तार

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार में एनएच-139डब्ल्यू के साहिबगंज-अरारज-बेतिया खंड को चार लेन का बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है. यह परियोजना हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल पर पूरी की जाएगी और इसकी लागत 3,822.31 करोड़ रुपये होगी. लगभग 78.942 किलोमीटर लंबाई की इस सड़क के निर्माण से बिहार में सड़क कनेक्टिविटी और व्यापारिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: PM Modi Appeal: गिफ्ट के पैसों का नमामि गंगे के लिए होगा इस्तेमाल, ऑनलाइन नीलामी में भाग लें नागरिक

शिपबिल्डिंग और समुद्री क्षेत्र को बढ़ावा

सरकार ने 69,725 करोड़ रुपये के पैकेज के साथ भारत के शिपबिल्डिंग और समुद्री क्षेत्र को पुनर्जीवित करने की योजना बनाई है. यह पैकेज 4-पिलर दृष्टिकोण पर आधारित होगा, जिसमें शिपबिल्डिंग, समुद्री वित्तपोषण और घरेलू क्षमता को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा. इसका उद्देश्य भारत को वैश्विक समुद्री हब के रूप में स्थापित करना है.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ को करारा जवाब देगा स्वदेशी 2.0, भारत की अर्थव्यवस्था को तेजी से बढ़ाएगा मोदी मंत्र

विज्ञापन
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें