Petrol Diesel Price Today: बुधवार को सरकारी तेल कंपनियों ने देश भर में पेट्रोल और डीजल के नए खुदरा रेट जारी किए. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेज़ी का सीधा असर भारत के कुछ शहरों के फ़्यूअल प्राइस पर दिखा है, जिसके कारण कुछ स्थानों पर ग्राहकों को बढ़ी हुई कीमतें चुकानी पड़ रही हैं. हालांकि, देश के प्रमुख चार महानगरों में आज भी दरें सामान्य बने हुए हैं.
ग्लोबल मार्केट का दबाव
कच्चा तेल जिसकी दरें हमारे देश में फ्यूल के रेट को कंट्रोल करती हैं जबकि एक बार फिर महंगा हुआ है. अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड अब लगभग $65 प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, WTI क्रूड भी बढ़कर $60.65 प्रति बैरल पर पहुंच गया है. कच्चे तेल के मूल्यों में यह निरंतर उछाल भारतीय फ्यूल कंपनियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
इन शहरों में रेट बदले
ग्लोबल मार्केट के दबाव के बावजूद, देश के कई शहरों में स्थानीय टैक्स और अन्य कारकों के चलते कीमतों में उतार-चढ़ाव दिखा है.
- नोएडा: पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हुआ.
- गाजियाबाद: यहां उपभोक्ताओं को राहत मिली है, पेट्रोल 45 पैसे और डीजल 52 पैसे सस्ता हुआ.
- गुरुग्राम: पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 25 पैसे की कटौती के साथ सस्ता हुआ.
देश के चार बड़े शहरों में आज भी रेट सामान्य
| शहर | डीजल का रेट | पेट्रोल का रेट |
| दिल्ली | 94.72 रुपया | 87.62 रुपया |
| मुंबई | 103.44 रुपया | 89.97 रुपया |
| चेन्नई | 100.76 रुपया | 92.35 रुपया |
| कोलकाता | 104.95 रुपया | 91.76 रुपया |
पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन सुबह 6 बजे रिलीज होती है. अंतिम खुदरा मूल्य में अंतर्राष्ट्रीय लागत के साथ-साथ केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी, राज्य सरकार का वैट, और डीलर का कमीशन शामिल होता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

